एमपी (संवाद)। मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षाओं में एग्जाम पेपर लीक होने में घोर लापरवाही बरतने के कारण बड़ी कार्यवाही की गई है। जिसमे 6 केंद्राध्यक्ष, 7 सहायक केंद्राध्यक्ष,5 शिक्षकों और 1अन्य को मिलाकर कुल 19 पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।इसके बाद इनके एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की ओर से जारी प्रेस विज्ञापत्ति के माध्यम से बताया गया कि पेपर वितरित करने वाले पर्यवेक्षक के द्वारा पहले एक वाट्सअप ग्रुप बनाया गया जिस ग्रुप में वह छात्र जुड़े थे जिनसे सेटिंग थी। एग्जाम शुरु होने के आधे घंटे पूर्व व्हाट्सएप पर पेपर डाल देते थे। पेपर शुरू और ग्रुप में डालने का अंतर करीब आधे घंटे का का समय होता था।इसी दौरान समस्त विद्यार्थी जो उस वाट्सअप ग्रुप से जुड़े होते थे वह सभी अच्छी तरह प्रश्नों के उत्तर पढ़ लेते थे।