MP: कांग्रेस की अजेय सीट पर बीजेपी की बढ़त,यहां जानिए इस पर कमलनाथ की प्रतिक्रिया

Editor in cheif
3 Min Read
MP (संवाद)। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीट में से बीजेपी 28 सीटों में जीत का दावा तो कर रही थी। लेकिन एक सीट पर उसे भी संशय रहा है कांग्रेस पार्टी के लिए मध्य प्रदेश में 29 में से एक सीट यानी कमलनाथ की छिंदवाड़ा सीट अजेय सीट मानी जाती रही है। लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बंटी साहू ने बढ़त बना ली है।

MP: कांग्रेस की अजेय सीट पर बीजेपी की बढ़त, कमलनाथ ने स्वीकारी हार की जिम्मेदारी

दरअसल मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार रहे हैं हालांकि यह पूर्वानुमान और कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रहे थी। लेकिन चुनावी नतीजे आने के बाद इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बंटी साहू ने लगभग 50 हजार वोटो से बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ 50000 वोटो से पीछे चल रहे हैं।

MP: कांग्रेस की अजेय सीट पर बीजेपी की बढ़त, कमलनाथ ने स्वीकारी हार की जिम्मेदारी

सपनों की रानी बनकर launch हुई Honda CD 110 की धाकड़ बाइक प्रीमियर फीचर्स के साथ मजबूत इंजन

लोकसभा चुनाव का मतगणना अब अंतिम दौर पर है हालांकि कई जगहों पर फाइनल नतीजे आ चुके हैं लेकिन कुछ जगह अभी भी काउंटिंग की जा रही है लेकिन अब यह सिर्फ अंतिम दौर की काउंटिंग बची हुई है ऐसे में छिंदवाड़ा सीट से भाजपा प्रत्याशी की 50 हजार वोटो से बढ़त कहीं ना कहीं कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ के लिए खतरा बन चुकी है।

MP: कांग्रेस की अजेय सीट पर बीजेपी की बढ़त, कमलनाथ ने स्वीकारी हार की जिम्मेदारी

कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बंटी साहू की 50000 से ज्यादा वोटो के बढ़त पर कमलनाथ ने मीडिया के सामने अपनी हार स्वीकार कर ली है। प्रदेश के कांग्रेस दफ्तर भोपाल में कमलनाथ मौजूद है इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह जनादेश के साथ है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का परफॉर्मेंस इस चुनाव में बहुत अच्छा रहा है।

MP: कांग्रेस की अजेय सीट पर बीजेपी की बढ़त, कमलनाथ ने स्वीकारी हार की जिम्मेदारी
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *