MP BJP News: सीएम शिवराज का राज कायम,ऋषिकेश से लौटते ही शेष बचे उम्मीदवारों के नामों के चयन में जुटे शिवराज,यहां जानिए कितनी सीटों में फंसा है पेंच

0
487
Bhopal (संवाद)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही राष्ट्रीय नेतृत्व कमान अपने हाथों में ली हो, लेकिन धरातल में सीएम शिवराज सिंह चौहान का राज कायम है। बीते दिनों 57 उम्मीदवार की लिस्ट जारी करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एकांत में कुछ पल बिताने ऋषिकेश चले गए थे, लेकिन वहां से लौटने के बाद वह पुनः काम पर लग गए हैं। गुरुवार की देर रात सीएम हाउस में बीजेपी के बाकी बचे 96 उम्मीदवारों के नाम के चयन को लेकर मंथन किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही शेष उम्मीदवार के नामों की सूची जारी कर दी जाएगी।

सीएम शिवराज का राज कायम,ऋषिकेश से लौटते ही शेष बचे उम्मीदवारों के नामों के चयन में जुटे शिवराज

बीजेपी के द्वारा शेष 96 उम्मीदवार को लेकर भाजपा संगठन वरिष्ठ  नेताओं के द्वारा शिवराज की गैर मौजूदगी में कोई भी निर्णय नहीं ले पा रहा था। चूंकि शिवराज सिंह चौहान 57 नाम की सूची जारी करने के बाद कुछ दिनों का समय बिताने ऋषिकेश के एकांत में गंगा नदी के किनारे गंभीर मुद्रा में दिखाई दे रहे थे। वहां से लौट के बाद वह पुनः जोर जोर से काम में लग गए। ऋषिकेश से लौटते हुए कांग्रेस के एक गढ़ में रैली करके चुनावी शुरुआत की है।

सीएम शिवराज का राज कायम,ऋषिकेश से लौटते ही शेष बचे उम्मीदवारों के नामों के चयन में जुटे शिवराज

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के शेष 96 उम्मीदवारों में से 65 ऐसी विधानसभा सीट हैं जिसमें पेंच फंसा हुआ है। इनमें से 9 सीटों में मंत्री भी शामिल हैं। हालांकि इनमें से एक मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया है जिन्होंने स्वयं ही चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। लेकिन 8 ऐसे मंत्री हैं जो चुनाव तो लड़ना चाहते हैं,लेकिन उनकी टिकट में पेंच फंसा हुआ है। मतलब साफ है बीजेपी संगठन को ऐसा लगता है कि इन्हें टिकट देने से कहीं ना कहीं पार्टी को नुकसान हो सकता है। इसलिए वह उनके बदले किसी अच्छे और जिताऊ प्रत्याशी की तलाश में है।

सीएम शिवराज का राज कायम,ऋषिकेश से लौटते ही शेष बचे उम्मीदवारों के नामों के चयन में जुटे शिवराज,

इस प्रकार बीजेपी की शेष 96 सीटों में से 65 विधानसभा के उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया जा रहा है जिनमे-
1-विजयपुर विधानसभा से सीताराम आदिवासी
२-जावरा से सूबेदार सिंह
3-अंबाह से कमलेश जाटव
4-मेहगांव से ओपीएस भदोरिया
5-पोहरी से सुरेश धाकड़
6-शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया
7-कोलारस से वीरेंद्र रघुवंशी
8-बमोरी से महेंद्र सिंह सिसोदिया
9-गुना से गोपी लाल जाटव
10-अशोकनगर से जसपाल सिंह जज्जी
11-मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव
12- भांडेर से रक्षा सिरोनिया
13 बीना से महेश राय
14 टीकमगढ़ से राकेश गिरी
15 जतारा से हरिशंकर खटीक
16 पृथ्वीपुर से डॉक्टर शिशुपाल यादव
17 निवाड़ी से अनिल जैन
18 चंदला से राजेश प्रजापति
19 जबेरा से धर्मेंद्र लोधी
20 हटा से पुरुषोत्तम लाल तंतुवाए
21 पवैया से प्रहलाद लोधी
22 नागौद से नागेंद्र सिंह
23 मैहर से नारायण त्रिपाठी
24 अमरपाटन से रामखेलावन पटेल
25 सेमरिया से केपी त्रिपाठी
26 त्योंथर से श्याम लाल द्विवेदी
27 मनगवां से पंचूलाल प्रजापति
28 गुढ़ से नागेंद्र सिंह
29 सीधी से केदार शुक्ला
30 चितरंगी से अमर सिंह
31 सिंगरौली से राम लल्लू वैश्य
32 देवसर से सुभाष राम चरित्र
33 धौहनी से कुंवर सिंह टेकाम
34 ब्यौहारी से शरद कोल
35 बांधवगढ़ से शिवनारायण सिंह
36 बहोरीबंद से प्रणय प्रभात पांडे
37 सिहोरा से नंदनी मरावी
38 मंडला से देव सिंह सैयाम
39 बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन
40 केवलारी से राकेश पाल सिंह
41 नरसिंहपुर से जालम सिंह पटेल
42 टिमरनी से संजय शाह
43 सिवनी से प्रेम शंकर वर्मा
44 होशंगाबाद से डॉक्टर सीता शरण शर्मा
45 पिपरिया से ठाकुरदास नागवंशी
46 भोजपुर से सुरेंद्र पटवा
47 गंज बासौदा से लीना संजय जैन
48 कुरवाई से हरसिंग सप्रे
49 शमशाबाद से राजश्री सिंह
50 आष्टा से रघुनाथ सिंह मालवीय
51 नरसिंहगढ़ से राज्यवर्धन सिंह
52 सारंगपुर से कुंवर सिंह कोठार
53 सुजालपुर से इंदर सिंह परमार
54 बागली से पहाड़ सिंह कन्नौज
55 मांधाता से नारायण पटेल
56 खंडवा से देवेंद्र शर्मा
57 पंधाना से राम दागोरे
58 नेपानगर से सुमित्रा देवी कास्डेकर
59 जोबट से सुलोचना रावत
60 धार से नीना वर्मा
61 इंदौर3 से आकाश विजयवर्गीय
62 इंदौर 5 से महेद्र हार्डिया
63 महू से उषा ठाकुर
64 महिदपुर से बहादुर सिंह चौहान
65 उज्जैन उत्तर से पारस जैन
66 रतलाम ग्रामीण से दिलीप कुमार मकवाना
67 जावरा से डॉक्टर राजेंद्र पांडे
68 गरोठ से देवीलाल धाकड़
69 मानसा से अनिरुद्ध मारू
शामिल है।
जानकारी के मुताबिक इन सारी सीटों में बीजेपी नए चेहरों की तलाश में है। पिछले सरकार में विधायक रहे इन सभी विधायको-मंत्री को लेकर पिछले दिन हुए संगठन के अंदरूनी सर्वे के अनुसार संगठन को लगता है कि कहीं ना कहीं इन सब की क्षेत्र में कमियां और जनता के बीच भारी विरोध हो रहा है। ऐसे में संगठन इन सभी सीटों पर नए प्रत्याशियों की तलाश को लेकर मंथन किया जा रहा है।

सीएम शिवराज का राज कायम,ऋषिकेश से लौटते ही शेष बचे उम्मीदवारों के नामों के चयन में जुटे शिवराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here