MP Assembly Election: नामांकन भरने के 1 दिन पहले बीजेपी ने जारी की शेष बचे 2 प्रत्याशियों की सूची,यहां जानिए किसको बनाया उम्मीदवार

0
532
MP News (संवाद)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है। कल 30 अक्टूबर को अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख है। बीजेपी के द्वारा अभी तक 230 विधानसभा सीट में से 228 के ही उम्मीदवार का ऐलान किया था। शेष 2 सीटों में उम्मीदवार तय करने में पार्टी को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा था लेकिन अब नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के एक दिन पहले यानी रविवार 29 अक्टूबर को शेष बचे 2 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।

MP Assembly Election: नामांकन भरने के 1 दिन पहले बीजेपी ने जारी की शेष बचे 2 प्रत्याशियों की सूची,यहां जानिए किसको बनाया उम्मीदवार

दरअसल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश भाजपा में मची खींचतान और दावेदारों मैं असंतोष के कारण पार्टी को उम्मीदवारों के चयन में भारी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि बीजेपी शुरुआत से ही उम्मीदवारों के नाम के ऐलान करने में कांग्रेस पार्टी से आगे रही है लेकिन बाद में वह कांग्रेस पार्टी से पीछे नजर आई है करने की बीजेपी के द्वारा अपनी पांच सूची के माध्यम से 228 नाम का ही ऐलान कर सकी थी जबकि दो सीटें शेष रह गई थी।

MP Assembly Election: नामांकन भरने के 1 दिन पहले बीजेपी ने जारी की शेष बचे 2 प्रत्याशियों की सूची,यहां जानिए किसको बनाया उम्मीदवार

मध्यप्रदेश के गुना विधानसभा और विदिशा विधानसभा के लिए बीजेपी को प्रत्याशियों के चयन में पसीने छूट रहे थे और शायद यही मुख्य वजह रही कि बीजेपी नाम निर्देशन पत्र भरने के एक दिन पहले यहां पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर पाई है।जबकि कांग्रेस पार्टी के द्वारा 230 विधानसभा में से सभी सीटों में पहले ही उम्मीदवार उतार चुकी है।

MP Assembly Election: नामांकन भरने के 1 दिन पहले बीजेपी ने जारी की शेष बचे 2 प्रत्याशियों की सूची,यहां जानिए किसको बनाया उम्मीदवार

बहरहाल भारतीय जनता पार्टी ने येन केन प्रकारेण अब नामांकन भरने के एक दिन पहले यानी रविवार 29 अक्टूबर को अपने शेष बचे विदिशा विधानसभा और गुना विधानसभा से अपने अधिकृत उम्मीदवार का एलान कर दिया है।जिसमे बीजेपी ने अपनी 6वीं सूची के माध्यम से विदिशा विधानसभा से मुकेश टंडन और गुना विधानसभा से पन्ना लाल शाक्य को उम्मीदवार बनाया गया है। इस तरीके से अब बीजेपी मध्यप्रदेश की 230 सीटों के लिए 230 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here