MP Assembly Election: आखिर बीजेपी की रैली में क्यों शामिल नही हुई मीना सिंह.? यहां जानिए क्या है इसकी वजह

0
1736
Umaria (संवाद)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है, अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया की जा रही है। चुनाव आयोग के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर नियत की है और यही वजह है कि तमाम अभ्यर्थी जो विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ना चाहते हैं उनके द्वारा लगातार नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं। इस दौरान उमरिया जिले में भाजपा संगठन के द्वारा भारी जनसमूह के साथ जिले के दोनों विधानसभा के बीजेपी उम्मीदवार को एक साथ नामांकन दाखिल कराए जाने की बात कही गई थी, लेकिन वह हो ना सका। आखिर क्या वजह रही कि बीजेपी संगठन के आवाहन पर भी दोनों प्रत्याशी एक ना हो सके.?

MP Assembly Election: आखिर बीजेपी की रैली में क्यों शामिल नही हुई मीना सिंह.?यहां जानिए क्या है इसकी वजह

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति और तमाम अन्य जानकारी के माध्यम से 27 अक्टूबर शुक्रवार को जिले की दोनों विधानसभा के बीजेपी उम्मीदवारों को जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थकों के साथ रैली के माध्यम से कार्यालय कलेक्टर पहुंचकर और दोनों प्रत्याशियों को एक साथ नामांकन दाखिल कराए जाने की जानकारी दी गई थी, इसके लिए जिला मुख्यालय के गांधी चौक में कार्यकर्ताओं के एकत्रीकरण का भी कार्यक्रम रखा गया था।

MP Assembly Election: आखिर बीजेपी की रैली में क्यों शामिल नही हुई मीना सिंह.?यहां जानिए क्या है इसकी वजह

भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे के बताएं अनुसार बांधवगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी शिवनारायण सिंह सहित कार्यकर्ता और जिले के वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी गांधी चौक में एकत्रित हुए जहां गाजे बाजे और सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता, समर्थक रैली निकाल कर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया है  लेकिन इस दौरान मानपुर विधानसभा की प्रत्याशी सुश्री मीना सिंह और मानपुर विधानसभा के कार्यकर्ता, समर्थक इस रैली में शामिल नहीं हुए।

MP Assembly Election: आखिर बीजेपी की रैली में क्यों शामिल नही हुई मीना सिंह.? यहां जानिए क्या है इसकी वजह

इतना ही नहीं मानपुर विधानसभा की उम्मीदवार सुश्री मीना सिंह अपने मानपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों का एकत्रीकरण अपने उमरिया के निवास में ही कराया गया और वहीं से वह सीधे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर 1 घंटे पूर्व ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन दाखिल करने के बाद सुश्री मीना सिंह सीधे अपने निवास चली गई। वह स्वयं और उनके समर्थक जिला भाजपा संगठन के द्वारा आयोजित गांधी चौक के कार्यक्रम में नहीं पहुंची।

MP Assembly Election: आखिर बीजेपी की रैली में क्यों शामिल नही हुई मीना सिंह.? यहां जानिए क्या है इसकी वजह

इस दौरान जिन जिन लोगों ने यह वाक्या देखा सभी हैरान रह गए, सभी के मन मे एक ही बात उठ रही थी की भाजपा संगठन के द्वारा लगातार यह कहा जाता है कि भाजपा में आपस में कितना भी विरोध हो, लेकिन वह सभी एक हैं, और जब भी आवश्यकता पड़ती है सभी एक साथ खड़े हो जाते हैं । लेकिन भाजपा की यह बात आज शुक्रवार को उमरिया जिले में बात झूठी साबित होते दिखाई दी है। हालांकि मीडिया के सवाल पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने चतुराई से इस मामले की सफाई दी है। उन्होंने बताया कि मानपुर विधानसभा की प्रत्याशी सुश्री मीना सिंह का फॉर्म भरने का मुहूर्त 1:30 बजे तक रहा है। इसलिए वह मुहूर्त के अनुसार पहले ही जाकर नामांकन दाखिल कर दिया।

MP Assembly Election: आखिर बीजेपी की रैली में क्यों शामिल नही हुई मीना सिंह.? यहां जानिए क्या है इसकी वजह

लेकिन भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय के इस जवाब से एक बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर उनकी बात मान भी लिया जाए तो फिर मानपुर विधानसभा की उम्मीदवार सुश्री मीना सिंह अपना नामांकन दाखिल करने के बाद भी जिला संगठन के कार्यक्रम और बांधवगढ़ विधानसभा के उम्मीदवार शिवनारायण सिंह के नामांकन दाखिल करने के दौरान भी शामिल हो सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

MP Assembly Election: आखिर बीजेपी की रैली में क्यों शामिल नही हुई मीना सिंह.? यहां जानिए क्या है इसकी वजह

इससे साफ जाहिर होता है कि यह महज मुहूर्त का विषय नहीं है, बल्कि कहीं ना कहीं कोई गंभीर विषय है, जिस कारण मानपुर विधानसभा की उम्मीदवार सुश्री मीना सिंह जिला संगठन के कार्यक्रम और बांधवगढ़ विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार शिवनारायण सिंह के नामांकन में शामिल नहीं हुई। हालांकि इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय दोनों प्रत्याशियों के नामांकन में अलग-अलग समय में उनके साथ मौजूद रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here