MP: दिग्विजय सिंह के भतीजे के बाद अब एक मंत्री के बेटे ने पुलिस को धमकाया कहा-पापा मंत्री हैं वर्दी उतरवा दूंगा, वीडियो वायरल

जबलपुर (संवाद)। मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे की खुलेआम गुंडागर्दी के बाद मध्य प्रदेश सरकार में एक मंत्री के बेटे के द्वारा संस्कारधानी जबलपुर में पुलिस कर्मियों को धमकाने और उसे यह कहने कि उसके पापा मंत्री हैं उसकी वर्दी उतरवा देंगे। इस दौरान मंत्री के बेटे ने खुलेआम सड़क पर पुलिसकर्मी को अपने पिता के पद के चलते धमकाते नजर आया इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि पंचायती संवाद नहीं करता है।
Contents
MP: दिग्विजय सिंह के भतीजे के बाद अब एक मंत्री के बेटे ने पुलिस को धमकाया कहा-पापा मंत्री हैं वर्दी उतरवा दूंगा, वीडियो वायरलMP: दिग्विजय सिंह के भतीजे के बाद अब एक मंत्री के बेटे ने पुलिस को धमकाया कहा-पापा मंत्री हैं वर्दी उतरवा दूंगा, वीडियो वायरलMP: दिग्विजय सिंह के भतीजे के बाद अब एक मंत्री के बेटे ने पुलिस को धमकाया कहा-पापा मंत्री हैं वर्दी उतरवा दूंगा, वीडियो वायरलMP: दिग्विजय सिंह के भतीजे के बाद अब एक मंत्री के बेटे ने पुलिस को धमकाया कहा-पापा मंत्री हैं वर्दी उतरवा दूंगा, वीडियो वायरलMP: दिग्विजय सिंह के भतीजे के बाद अब एक मंत्री के बेटे ने पुलिस को धमकाया कहा-पापा मंत्री हैं वर्दी उतरवा दूंगा, वीडियो वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल के द्वारा यह हरकत की गई है। जहां अपने ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को मंत्री प्रहलाद सिंह के बेटे प्रबल सिंह ने बीच सड़क पर हंगामा करने के दौरान पुलिस कर्मियों के द्वारा मना करने पर वह उनके ऊपर भड़क गया और अपने पिता के मंत्री होने का रौब झाड़ते हुए उनकी वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। इस दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया जिसे अब सोशल मीडिया में वायरल किया गया है।
मामले में पुलिस कर्मियों ने बताया कि मंत्री प्रहलाद पटेल का बेटा प्रबल पटेल बीते शनिवार को बिना नंबर प्लेट की गाड़ी चला रहा था इस दौरान जबलपुर के लेबर चौक में गाड़ी काफी रफ्तार से जा रही थी तभी एक डॉक्टर दंपति की गाड़ी से टक्कर हो गई। गाड़ी से टक्कर होने के बाद प्रबल पटेल डॉक्टर दंपति से विवाद करने लगा। जिसके कारण सड़क में जाम लग गया। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई।
इस दौरान पुलिस के हस्तक्षेप करने से प्रबल पटेल भड़क गया और पुलिस कर्मियों को धमकाने लगा कि जानते हो मैं कौन हूं मंत्री के बेटे ने पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्के भी शुरू कर दी वायरल वीडियो में प्रबल पटेल के द्वारा कहा जा रहा है कि उसके पापा मंत्री हैं और वह पुलिस कर्मियों की वर्दी उतरवा देंगे। हालांकि इस मामले में डॉक्टर दंपति के द्वारा कोई भी पुलिस कंप्लेंट नहीं की गई है जिससे मामला पूरी तरीके से शांत हो गया।
एक मंत्री के बेटे की इस हरकत और वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस ने मध्यप्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए लिखा कि अब मंत्री तो मंत्री उनके बेटे भी अपने को मंत्री समझ कर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों पर वर्दी उतरवाने का रौब झाड़ रहे हैं। यह सिर्फ बीजेपी की सरकार में ही संभव है।
Leave a comment