MP: एक साथ 8 पटवारी निलंबित,सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में लापरवाही पड़ी भारी

MP (संवाद)। मध्य प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतना 8 पटवारी को महंगा पड़ गया। जिसके चलते कलेक्टर के द्वारा एक साथ आठ पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। कलेक्टर की इस कार्यवाही से जिले की सारे शासकीय महकमों में हड़कंप मच गया है। पटवारी की लापरवाही उजागर तब हुई जब जिले के कलेक्टर औचक निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय पहुंच गए।
Contents
MP: एक साथ 8 पटवारी निलंबित,सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में लापरवाही पड़ी भारीMP: एक साथ 8 पटवारी निलंबित,सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में लापरवाही पड़ी भारीMP: एक साथ 8 पटवारी निलंबित,सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में लापरवाही पड़ी भारीMP: एक साथ 8 पटवारी निलंबित,सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में लापरवाही पड़ी भारी
दर असल यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के भिंड जिले का है जहां सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में कुछ पटवारी दिलचस्पी नहीं दिख रहे थे और ना ही शिकायतों को निराकरण में रुचि ले रहे थे। इसके अलावा पटवारियो के द्वारा तहसील मुख्यालय लहार मैं भी कार्य के समय उपस्थित नहीं होते थे। इसके पहले भी तहसीलदार और कलेक्टर के द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों सहित अन्य राजस्व से संबंधित कार्यों को लेकर निर्देश दिए जाते रहे हैं लेकिन लगातार पटवारियो की लापरवाही देखी जाती रही है।
इसी के चलते रविवार को अचानक भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव अचानक लहार तहसील पहुंच गए जहां उन्होंने पाया कि कुछ पटवारी के द्वारा शासकीय कार्यों में खासकर सीएम हेल्पलाइन और राजस्व से जुड़े कार्यों के निराकरण में रुचि नहीं ले रहे हैं और लगातार उनकी लापरवाही सामने आ रही थी। जिसके चलते भिंड कलेक्टर ने 8 पटवारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में अन्य पटवारी को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया है।
कलेक्टर के द्वारा सस्पेंड किए गए पटवारियो में रेखा श्रीवास्तव हल्का नून हाटा भिंड, अजीत यादव हल्का पर सोना, बेताल सिंह हलका बुजुर्ग, उमाशंकर नरवरिया हल्का जलालपुर, मनोज जाटव हल्का जवोह, मुन्नालाल बाथम हल्का अचलपुरा, श्री कृष्ण कुमार हल्का मूंछ
दंड और हल्का रहवाली उदारी पटवारी नवल दत्त थापक शामिल है।
Leave a comment