MP: 6 बड़े अधिकारियों पर बड़ा एक्शन, CM डॉ मोहन के निर्देश के बावजूद लापरवाही आई सामने

रीवा (संवाद)। प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की हर संभव मदद के लिए मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे। खासकर रीवा और सतना जिले जहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न हुई थी उन जगहों पर खास इंतजाम करने की भी निर्देश दिए गए थे। लेकिन सीएम के निर्देश के बावजूद भी ड्यूटी पर लगाए गए 6 अधिकारियों के द्वारा लापरवाही बरती गई जिस कारण उनके खिलाफ एक्शन हुआ है।
प्रयागराज में महाकुंभ के चलते भारी भीड़ पहुंचने के कारण रीवा और प्रयागराज के बॉर्डर पर श्रद्धालुओं का अत्यधिक दबाव बना हुआ था जिस कारण रीवा जिले में भी जाम लग गया था। इसके कारण कई श्रद्धालु और उनके वहां दो से तीन दिनों तक फंसे रहे इसके अलावा सतना जिले के मैहर और कटनी के आसपास भी जाम की स्थिति उत्पन्न हुई थी जहां नेशनल हाईवे में
काफी लंबा जाम लग रहा इस कारण श्रद्धालुओं को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा है।
जाम की विकट स्थिति को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा इन जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए थे कि जाम वाली जगह पर जाकर वहां फंसे श्रद्धालुओं को हर सुविधा महिया कराई जाए खाना पानी से लेकर तमाम व्यवस्थाएं बनाई जाए जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो सके। जिले के कमिश्नर और कलेक्टर ने इसके लिए तमाम व्यवस्थाएं उपलब्ध करा कर अपने अधीनस्थ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी।
लेकिन कुछ अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद भी लापरवाही बरत रहे थे, कमिश्नर रीवा संभाग के दौरे के दौरान भी लापरवाह अधिकारियों ने जहां उनकी ड्यूटी लगाई गई थी वहां अनुपस्थित मिले जिसके चलते रीवा कमिश्नर बस जामोद ने 6 अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। कार्यवाही में सीईओ रायपुर कर्चुलियान संजय सिंह और सीडीपीओ अमरपाटन नागेंद्र तिवारी को निलंबित कर दिया गया है।
इसके अलावा कमिश्नर ने जिला खनिज अधिकारी दीपमाला तिवारी और सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी राजीव शुक्ला सहित एक अन्य अधिकारी की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं इन सभी अधिकारियों की ड्यूटी महाकुंभ में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था की देखरेख में लगाई गई थी। लेकिन इन अधिकारियों ने सीएम के निर्देश के बाद भी ड्यूटी पर गंभीरता नहीं दिखाई है।
Leave a comment