MP: सीएम दौरे के दौरान खुली विकास की पोल, खामियां छिपाने प्रशासन ने महिला के झोपड़े को तिरपाल से ढंका

Contents
सिवनी (संवाद)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से चला सरकार का विकास जिलों और फिर गांवो में किस कदर और कितना पहुंच पाता है, यह मध्यप्रदेश के सिवनी जिले मैं सीएम शिवराज के दौरे के दौरान दिखा है। लेकिन विकास को दिखाने की वजाय सिवनी का जिला प्रशासन के द्वारा उसे तिरपाल से ढंक दिया गया।दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को विकास यात्रा के तहत सिवनी जिले के दौरे पर थे, जहां वह रोड शो करते हुए एक बस्ती के मुख्य सड़क से गुजर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि एक झोपड़े नुमा घर को हरे रंग की तिरपाल से ढक दिया गया है। हालांकि वह इसे देख आगे बढ़ते गए। लेकिन जब मीडिया में यह बात प्रमुखता से दिखाई कि यहां का जिला प्रशासन अपनी नाकामी को छिपाने एक बूढ़ी महिला का झोपड़ानुमा घर को हरे रंग के तिरपाल से ढक दिया है।सीएम शिवराज ने खबर का संज्ञान लेते हुए वह वहां पर पहुंच गए जहां प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने के प्रयास में रहा है। सीएम शिवराज के वहां पहुंचते ही वह बूढ़ी मां को गले लगा लिया, बूढ़ी मां भी शिवराज से गले लग अपनी सारी समस्याओ से अवगत करा दिया। इस दौरान सीएम शिवराज ने तत्काल वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि फौरन इसका पक्का मकान बनाया जाना चाहिए। इसे तुरंत पीएम आवास योजना के लाभ के साथ अन्य नियमानुसार लाभ प्रदान किया जाए।लेकिन बड़ा सवाल यह है कि केंद्र और राज्य सरकारे दिन रात मेहनत करके देश-प्रदेश की आम जनता के लिए कई योजनाएं संचालित कर रखी हैं, उनके जीवन स्थल और रहन-सहन को ऊंचा उठाने के लिए भी प्रयास कर रही हैं। लेकिन राजधानी से सरकार का प्रयास जिला और फिर गांव में कितना सफल हो पा रहा है यह देखने लायक है। वह तो भला हो मीडिया का जो ऐसी कमियों को सामने लाकर उजागर करने का काम करते हैं।
Leave a comment