MP: डिंडोरी में एक जनपद SDO की चप्पल से पिटाई के बाद अब यहां के सहायक यंत्री के साथ हुई मारपीट

0
605
राजगढ़ (संवाद)। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के करंजिया जनपद पंचायत में पदस्थ एसडीओ के साथ चप्पल से हुई मारपीट के बाद अब राजगढ़ जिले के खिलचीपुर जनपद पंचायत में पदस्थ सहायक यात्री के साथ जनपद अध्यक्ष के पति ने चेंबर में बुलाकर मारपीट की है। सहायक यंत्री के द्वारा मामले की पुलिस से शिकायत के बाद अब जनपद के सीईओ और अन्य तमाम सहायकयंत्री और उपयंत्री लामबंद होकर हड़ताल कर रहे हैं।

MP: डिंडोरी में एक जनपद SDO की चप्पल से पिटाई के बाद अब यहां के सहायक यंत्री के साथ हुई मारपीट

मिली जानकारी के मुताबिक राजगढ़ जिले के खिलचीपुर जनपद पंचायत कार्यालय में पदस्थ सहायक यंत्री मिथुन शाक्य को जनपद पंचायत की महिला अध्यक्ष के पति के द्वारा अपने चेंबर में बुलाकर मारपीट की गई है। बताया गया कि जनपद अध्यक्ष और उसके पति के द्वारा सहायक इंजीनियर से नियम विरुद्ध और अनैतिक कार्य करने का दबाव बनाया जा रहा था।

MP: डिंडोरी में एक जनपद SDO की चप्पल से पिटाई के बाद अब यहां के सहायक यंत्री के साथ हुई मारपीट

सहायक इंजीनियर के द्वारा नियम विरुद्ध कार्य करने से मना करने पर महिला जनपद अध्यक्ष के पति के द्वारा अपने चेंबर में उनसे मारपीट की गई है। इस बाबत सहायक इंजीनियर मिथुन शाक्य के द्वारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है वही जिले भर के जनपद सीईओ और सहायक यांत्रियों ने आरोपी जनपद अध्यक्ष के पति के खिलाफ कठोर कार्यवाही किए जाने को लेकर काम बंद कर हड़ताल में बैठे रहे। हड़ताल में शामिल को का कहना है कि इस तरीके की घटना है लगातार बढ़ती जा रही हैं इसके खिलाफ है धरना दे रहे हैं।

MP: डिंडोरी में एक जनपद SDO की चप्पल से पिटाई के बाद अब यहां के सहायक यंत्री के साथ हुई मारपीट

Umaria: लापरवाही पूर्वक प्रसव से जच्चा और बच्चा की हुई मौत.? मामले में CMHO ने टीम गठित कर 3 दिवास मे करने दिए निर्देश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here