छिंदवाड़ा (संवाद)। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक झटका लगने के बाद एक और बड़ा झटका सामने आया है। जिसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा से यह खबर सामने आई है जिसमें कमलनाथ के कम खास मौजूदा विधायक कमलेश सहने कांग्रेस पार्टी को बाय-बाय कहते हुए कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है।
Chhindwada: कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका,कांग्रेस के मौजूदा विधायक समर्थकों सहित बीजेपी में शामिल
दर्शन मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी को प्रदेश में प्रचंड जीत मिली थी इसके अलावा देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और उनकी नीतियों से प्रभावित होकर लगातार कई महीने से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से लेकर स्थानीय स्तर के नेता विधायक मंत्री पार्षद का कांग्रेस पार्टी से मोहभंग हो गया है। इसके बाद कांग्रेसी नेता कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल होते जा रहे हैं।
Chhindwada: कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका,कांग्रेस के मौजूदा विधायक समर्थकों सहित बीजेपी में शामिल
वहीं जब मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा सहित 6 संसदीय क्षेत्र में लोकसभा के चुनाव पहले चरण यानी 19 अप्रैल को होने जा रहे हैं ऐसे में छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत अमरवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के मौजूदा विधायक कमलेश शाह कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इसके पहले भी कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं।
Chhindwada: कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका,कांग्रेस के मौजूदा विधायक समर्थकों सहित बीजेपी में शामिल
निश्चित रूप से चुनाव के एन वक्त पर एक कांग्रेस पार्टी के मौजूदा विधायक का पार्टी से बगावत कर बीजेपी में शामिल होने जाने से कांग्रेस पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार नकुलनाथ की मुश्किलें बढ़ गई है। इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पूरी भाजपा संगठन छिंदवाड़ा चुनाव को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।
Chhindwada: कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका,कांग्रेस के मौजूदा विधायक समर्थकों सहित बीजेपी में शामिल
Umaria: भाई ने भाई को उतारा मौत क़े घाट,महुआ फूल बीनने को लेकर दोनों के बीच हुआ था विवाद
कांग्रेस के मौजूदा विधायक कमलेश शाह बीते कई दिनों से भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में रहे हैं उनके भाजपा में शामिल होने के बाद प्रदेश सरकार में मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रतिज्ञा दी है कि कांग्रेस विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों और उनकी नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस विधायक कमलेश शाह को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने बीजेपी के सदस्यता दिलाई है।