MP: यहां सजा था जिस्म का बाजार,एन वक्त पर पुलिस ने मार दिया छापा,7 युवतियां सहित 2 युवक गिरफ्तार

MP (संवाद)। मध्य प्रदेश के मुरैना के एक होटल में जिस्म का बाजार सजा हुआ था। लेकिन इन वक्त पर पुलिस ने छापा मार कार्यवाही कर दी। इस दौरान आपत्तिजनक हालत में युवक और युवती पकड़े गए हैं। पुलिस को काफी समय से यह शिकायत मिल रही थी कि मुरैना के बैरियर स्थित कैला देवी लाज में जिस का धंधा किया जा रहा है जहां एक बड़ा सेक्स रैकेट संचालित है।
Contents
MP: यहां सजा था जिस्म का बाजार,एन वक्त पर पुलिस ने मार दिया छापा,7 युवतियां सहित 2 युवक गिरफ्तारMP: यहां सजा था जिस्म का बाजार,एन वक्त पर पुलिस ने मार दिया छापा,7 युवतियां सहित 2 युवक गिरफ्तारMP: यहां सजा था जिस्म का बाजार,एन वक्त पर पुलिस ने मार दिया छापा,7 युवतियां सहित 2 युवक गिरफ्तारMP: यहां सजा था जिस्म का बाजार,एन वक्त पर पुलिस ने मार दिया छापा,7 युवतियां सहित 2 युवक गिरफ्तार
दरअसल मध्यप्रदेश के मुरैना में स्थित बैरियर के पास कैला देवी लॉज में काफी समय से सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना पुलिस को मिलती रही हैं।इस संबंध की शिकायत चाइल्ड हेल्प लाइन के द्वारा भी शिकायत की गई थी।जिसके बाद पुलिस ने छापामार कार्यवाही की है।
लेकिन पुलिस ने कैला देवी लॉज में उस वक्त पर छापा मारा जब लॉज में जिस्म का बाजार सजा हुआ था।मुरैना के डीएसपी के नेतृत्व में लॉज में छापामार कार्यवाही की गई जिसमें कई युवक युवतियां आपत्तिजनक जनक हालत में पकड़ी गई। इसके अलावा उनके पास से आपत्तिजनक समान भी बरामद किया गया है।पुलिस ने लॉज से 7 युवतियों और 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के द्वारा कैला देवी लॉज में छापे के दौरान पकड़े गए युवती और युवकों के खिलाफ कार्यवाही के दौरान युवती माफी मांगते दिखाई दे रही है।इस संबंध का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की है।घटना बीते दिन की बताई गई है।
1 Comment
Ready to blast your message across the digital universe? Just as you’re engaging with this ad, imagine your brand message reaching countless website contact forms worldwide! Starting at just under $100, unlock the potential to reach 1 million forms. Reach out to me below for details
Phil Stewart
Email: yalglm@gomail2.xyz
Skype: live:.cid.2bc4ed65aa40fb3b