MP: मामा- भांजी के रिश्ते को किया कलंकित,दोनो के प्रेम प्रसंग के बीच युवती ने ब्लैक मेलिंग कर ऐंठ रही थी पैसे, रास्ते से हटाने सेना के जवान ने उतारा मौत के घाट

0
922
रतलाम (संवाद)। एमपी की रतलाम जिले से एक सनसनी हत्याकांड के खुलासे के मामले में पुलिस की जमकर फजीहत हो रहे थे, लेकिन अंतत: पुलिस ने इस हत्याकांड का राजफास कर दिया है। मामले में युवती के दूर का मामा ही युवती की हत्या कर लाश को जंगल में फेंक दिया था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग रहा है लेकिन युवक की शादी हो जाने के बाद युवती उससे पैसे उठने के लिए ब्लैकमेलिंग कर रही थी इसी के चलते युवक सेना का जवान रास्ते से हटाने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। इस कांड में सेवा की युवक की पत्नी भी लाश को ठिकाने लगाने में मदद की है।

MP: मामा- भांजी के रिश्ते को किया कलंकित,दोनो के प्रेम प्रसंग के बीच युवती ने ब्लैक मेलिंग कर ऐंठ रही थी पैसे, रास्ते से हटाने सेना के जवान ने उतारा मौत के घाट

मिली जानकारी के मुताबिक बीते 1 अप्रैल को रतलाम जिले के रिंगनोद थाना इलाके हाईवे से लगे जंगल में एक युवती की लाश अर्धनग्न अवस्था में पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस के द्वारा युवती की शिनाख्ती के लिए भारी मशक्कत की है, लेकिन कुछ दिनों तक उसकी शिनाख्ती नहीं हो पाई। पुलिस के द्वारा मध्य प्रदेश के अलावा रतलाम से लगे अन्य राज्यों के थानों में भी घटना दिनांक के आसपास दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर भी छानबीन की है लेकिन तब भी शिनाख्ती नहीं हो पा रही थी।

MP: मामा- भांजी के रिश्ते को किया कलंकित,दोनो के प्रेम प्रसंग के बीच युवती ने ब्लैक मेलिंग कर ऐंठ रही थी पैसे, रास्ते से हटाने सेना के जवान ने उतारा मौत के घाट

रतलाम पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया की सभी प्लेटफार्म में भी युक्ति की फोटो के माध्यम से शिनाख्ती के प्रयास किया जा रहे थे। तभी एक दिन एक महिला थाने में आकर इसी सविता युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। तब पुलिस कर्मचारियों ने उसे महिला को उसे युवती की फोटो और कपड़े दिखाएं तब महिला ने उसे पहचान लिया तब यह पूरे मामले का खुलासा हुआ है गुमशीद की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची महिला इस मृतक युवती की मां बताई गई है।

MP: मामा- भांजी के रिश्ते को किया कलंकित,दोनो के प्रेम प्रसंग के बीच युवती ने ब्लैक मेलिंग कर ऐंठ रही थी पैसे, रास्ते से हटाने सेना के जवान ने उतारा मौत के घाट

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती सविता के उसके दूर के रिश्ते में मामा लगने वाले शख्स पिंटू राजपूत जो सेना में लायंस नायक के पद पर पदस्थ है उसके साथ युवती का प्रेम प्रसंग रहा है। दोनों तीन-चार वर्षो से एक दूसरे से मिलते जुलते रहे हैं इस दौरान बीते वर्ष युवक पिंटू राजपूत की किसी दूसरे लड़की से विवाह हो जाने के बाद दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। इस दौरान युवती सभ्यता के द्वारा पिंटू राजपूत से ब्लैकमेल करना शुरू कर दी और पैसे के डिमांड भी करने लगी।

MP: मामा- भांजी के रिश्ते को किया कलंकित,दोनो के प्रेम प्रसंग के बीच युवती ने ब्लैक मेलिंग कर ऐंठ रही थी पैसे, रास्ते से हटाने सेना के जवान ने उतारा मौत के घाट

Rewa: यहां महिला का दिखा पुलिस के विरोध का बेहद अनोखा ड्रामा,थाने के टीआई की उतारी आरती,पहनाई फूलो की माला,VIDEO वायरल

इसी ब्लैकमेलिंग के चलते सेना के जवान पिंटू राजपूत के द्वारा सविता को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया इसके बाद पिंटू राजपूत ने सविता को मिलने के लिए बुलाया और उसे मौत के घाट उतार दिया युवती की हत्या करने के बाद पिंटू राजपूत ने उसकी लाश को हाईवे के किनारे जंगल में फेंक दिया इस दौरान उसकी पत्नी भी लाश छुपाने में उसका सहयोग कर रही थी। हत्या करने के बाद पिंटू राजपूत अपनी ड्यूटी वाले स्थान कश्मीर के कारगिल चला गया। मामले के खुलासे के बाद रतलाम पुलिस ने सेना में लायंस नायक के पद पर पदस्थ पिंटू राजपूत को कारगिल से गिरफ्तार कर लिया है।

MP: मामा- भांजी के रिश्ते को किया कलंकित,दोनो के प्रेम प्रसंग के बीच युवती ने ब्लैक मेलिंग कर ऐंठ रही थी पैसे, रास्ते से हटाने सेना के जवान ने उतारा मौत के घाट

MP: निशा बांगरे का उतरा राजनीति से भूत,डिप्टी कलेक्टर के पद पर पुनः नौकरी के लिए शासन को भेजा आवेदन पत्र

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here