MP मंत्रिमंडल के गठन को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास में बैठक जारी,सीएम डॉक्टर मोहन यादव सहित कई बड़े नेता शामिल

0
824
New delhi (संवाद)। मध्यप्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद मंत्रिमंडल के गठन को लेकर नई दिल्ली स्थित बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक जारी है। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल भी शामिल है।

MP मंत्रिमंडल के गठन को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास में बैठक जारी,सीएम डॉक्टर मोहन यादव सहित कई बड़े नेता शामिल

दरअसल मध्यप्रदेश में तमाम दिग्गज नेताओं और मुख्यमंत्री के दौड़ में शामिल रहे नेताओं में से मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने और डॉक्टर मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा एक नए चेहरे के रूप में जिस तरह की गई है।वहीं अब डॉक्टर मोहन यादव की सरकार में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस तरह से प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को अभी कोई भी दायित्व नहीं मिला है इसलिए मंत्रिमंडल में जगह देने को लेकर खींच तान मची हुई है।

MP मंत्रिमंडल के गठन को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास में बैठक जारी,सीएम डॉक्टर मोहन यादव सहित कई बड़े नेता शामिल

लेकिन जिस तरीके से देखा गया कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व उन तमाम वरिष्ठ और दिग्गज नेताओं को दरकिनार करते हुए डॉक्टर मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया है वही जातिगत समीकरण के आधार पर राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया। इसके बाद अब मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर जहां आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे हैं संभवत बैठक में चर्चा के बाद बनाए जा रहे मंत्रियों के नाम 18 दिसंबर से शुरू होने वाले  विधानसभा सत्र के दौरान सामने आ सकते हैं।

MP मंत्रिमंडल के गठन को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास में बैठक जारी,सीएम डॉक्टर मोहन यादव सहित कई बड़े नेता शामिल

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली स्थित बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक की जा रही है। जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद सिंह पटेल शामिल हैं। हालांकि यह भी जानकारी मिली है कि कई मंत्रियों के दावेदार भी दिल्ली दौड़ लगा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी दिल्ली में होने की जानकारी मिली है।

MP मंत्रिमंडल के गठन को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास में बैठक जारी,सीएम डॉक्टर मोहन यादव सहित कई बड़े नेता शामिल

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल गठन को लेकर यह भी चर्चा सामने आ रही है कि इस बार के मंत्रिमंडल में ज्यादातर नए लोगों को मौका दिया जाएगा। हालांकि वरिष्ठ नेताओं में जो चुनाव जीत कर आए हैं उन्हें भी मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है। लेकिन जिस तरीके से बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व मध्य प्रदेश सहित तीनों राज्यों में नए चेहरों को प्रदेश की कमान सौंपी है, उसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूर्व की सरकारों में मंत्री रहे नेताओं के अलावा अब शेष बचे या जिन्हें मंत्री बनने का मौका नहीं मिला बीजेपी उन्हें मौका दे सकती है।

MP मंत्रिमंडल के गठन को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास में बैठक जारी,सीएम डॉक्टर मोहन यादव सहित कई बड़े नेता शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here