MP: खूबसूरत IPS ट्रेनी महिला अफसर का पीछा करना युवक को पड़ गया महंगा,खनन माफियाओं से था कनेक्शन

0
1152
ग्वालियर (संवाद)। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के अंतर्गत एक पुलिस थाना में पदस्थ खूबसूरत IPS ट्रेनी महिला का पीछा करना एक युवक को महंगा पड़ गया। करीब 25 दिन से आरोपी युवक आईपीएस महिला अफसर का लोकेशन ट्रेस करके माफिया गैंग को भेजता रहा। पुलिस को शक होने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

MP: खूबसूरत IPS ट्रेनी महिला अफसर का पीछा करना युवक को पड़ गया महंगा,खनन माफियाओं से कनेक्शन

दरअसल ग्वालियर जिले की बिजौली थाना प्रभारी के रूप में प्रशिक्षु महिला आईपीएस अफसर अनु बेनीवाल आईपीएस में सेलेक्ट होने के बाद ट्रेनिंग हेतु कुछ दिन के लिए बिजौली थाना प्रभारी के रूप में ट्रेनिंग ले रही है। इसी दौरान माफिया गैंग के लिए काम कर रहे एक युवक उनका पीछा लगातार 25 दिन से कर रहा है। जब भी प्रशिक्षु आईपीएस महिला अफसर अनु बेनीवाल दौरे पर अपनी टीम के साथ निकलती तभी से वह युवक उनके पीछे लग जाता।

MP: खूबसूरत IPS ट्रेनी महिला अफसर का पीछा करना युवक को पड़ गया महंगा,खनन माफियाओं से कनेक्शन

आरोपी युवक प्रक्रिया तो आईपीएस ऑफिसर अनु बेनीवाल और पुलिस टीम का लोकेशन अवैध उत्खनन से जुड़े माफिया गैंग को भेज देता। जिससे अवैध उत्खनन कर रहे गैंग सतर्क हो जाती। यह सिलसिला लगातार 25 दिनों से जारी रहा है। तभी पुलिस टीम को लगातार एक सफेद रंग की कार उनके आगे पीछे कई दिनों से दिखाई दे रही है, इसी शक के आधार पर पुलिस ने युवक को धर दबोचा। इस दौरान शक होने पर एक आरक्षक के द्वारा जब आरोपी युवक को बुलाया गया तब वह विवाद करने लगा तभी पुलिस के अन्य टीम पहुंचकर उसे पकड़ लिया।

MP: खूबसूरत IPS ट्रेनी महिला अफसर का पीछा करना युवक को पड़ गया महंगा,खनन माफियाओं से कनेक्शन

पकड़े जाने के बाद आरोपी संदिग्ध युवक की पहचान आमिर खान नाम से हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक आमिर खान अवध उत्खनन माफिया गैंग के लिए काम करता था। खनिज माफिया के द्वारा आरोपी युवक को प्रशिक्षु आईपीएस महिला अनु बेनीवाल और पुलिस टीम की लोकेशन के लिए पीछे लगाया गया था जिससे उनके अवैध खनन और परिवहन में कोई बाधा ना बन सके। पुलिस ने आरोपी युवक आमिर खान और उसकी कार को जप्त कर लिया है।

MP: खूबसूरत IPS ट्रेनी महिला अफसर का पीछा करना युवक को पड़ गया महंगा,खनन माफियाओं से कनेक्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here