Bhopal (संवाद)। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को लगातार एक के बाद एक झटका लग रहे हैं कारण यह की कांग्रेसी नेता अब पार्टी को छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इसी क्रम में जिला पंचायत की अध्यक्ष और उनके कई समर्थकों ने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर ली है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया है।
MP: कांग्रेस पार्टी को लगा फिर बड़ा झटका,कई कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल,इधर कमलनाथ ने सबको चौकाया

दरअसल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद कांग्रेस पार्टी के नेता लगातार कांग्रेस छोड़ भाजपा की ओर रुख कर रहे हैं। कांग्रेस के एक से बढ़कर एक दिग्गज का मोह कांग्रेस से भंग होता दिखाई दे रहा है। इसके पहले जहां कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरें आम हो चुकी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवतः लोकसभा चुनाव के ठीक पूर्व सीएम कमलनाथ या उनके बेटे नकुलनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.?
इसका एक बड़ा कारण फिलहाल अभी और देखने को मिला है। जहां कयास लगाए जा रहे थे कि मध्य प्रदेश में राज्यसभा के लिए कांग्रेस की एक सीट में कमलनाथ उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ कांग्रेस के द्वारा जारी अपने उम्मीदवार की सूची में अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इसका एक उदाहरण आज बुधवार को भी देखने को मिला है जब राज्यसभा से उम्मीदवार अशोक सिंह ने आज अपना नामांकन दाखिल किया तब उनके साथ पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी मौजूद रहे हैं। लेकिन कमलनाथ उनके नामांकन दाखिल करने के दौरान शामिल नहीं हुए। इससे सियासत हलचल और भी बढ़ गई है।
MP: कांग्रेस पार्टी को लगा फिर बड़ा झटका,कई कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल,इधर कमलनाथ ने सबको चौकाया

आज बुधवार को नर्मदा पुरम जिला पंचायत की अध्यक्ष राधा सुधीर पटेल बीजेपी में शामिल हो गई है वही उनके साथ कई अन्य कांग्रेसी नेता भी बीजेपी में शामिल हुए हैं जिनमें सुधीर पटेल, मनीष गौर, अभिषेक गौर, शुभम गौर शामिल है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने सभी को भाजपा के सदस्य दिलाते हुए बीजेपी में आने के लिए उनका स्वागत किया है। इसके अलावा आज बुधवार को ही कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी रंजना मिश्रा प्रदेश महामंत्री महिला कांग्रेस, रोहित मिश्र जिला महामंत्री ,सुरेश पांडे किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव के द्वारा भाजपा के सदस्यता ली गई है।
MP: कांग्रेस पार्टी को लगा फिर बड़ा झटका,कई कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल,इधर कमलनाथ ने सबको चौकाया
