MP:भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में लगी भीषण आग,कुरवाई कैथोरा स्टेशन की घटना

0
500

भोपाल (संवाद)। भोपाल से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच में बैटरी बॉक्स में आज सुबह आग लग गई। जिस कारण बोगी में धुआं फैलने लगा ट्रेन में सवार यात्री भी घबरा गए लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

घटना सुबह करीब 8 बजे मध्य प्रदेश के कुरवाई केथोरा स्टेशन पर हुई।यह ट्रेन सुबह 5.40 बजे भोपाल से रवाना होती है और दोपहर 1.10 बजे के आसपास दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचती है। इस दौरान मध्य प्रदेश के कुरवाई कैथोरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की एक बोगी में आग लगने से अचानक धुआं निकलने लगा इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्री कुछ क्षणों के लिए घबरा गए।

ट्रेन को तत्काल स्टेशन में रोककर एक फायर बिग्रेड के माध्यम से तुरंत आग पर काबू पा लिया गया है बताया गया कि दोगी के बैटरी सेवर दुआ निकल रहा था जिसे रोक दिया गया है और हालात सामान्य हैं।घटनास्थल में पहियों के पास से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन में लगी आग बैटरी बॉक्स तक ही सीमित थी। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि तकनीकी जांच पूरी होते ही ट्रेन राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here