भोपाल (संवाद)। मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग के द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया है जिसमें प्रदेश भर के 49 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) का स्थानांतरण किया गया है।

दरअसल मध्यप्रदेश में लगातार महीने भर से स्थानांतरण का दौर जारी है आईएएस आईएफएस राज्य प्रशासनिक अधिकारी पुलिस विभाग के साथ अब गृह विभाग के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षको के स्थानांतरण किए गए हैं। जिनमें प्रदेश भर में 49 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को इधर से उधर किया गया है।
इसके पहले भी गृह विभाग मध्य प्रदेश शासन के द्वारा निरीक्षकों और डीएसपी रैंक के अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया था इस बार गृह विभाग ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षको का स्थानांतरण कर उन्हें एक जिले से दूसरे जिले में पदस्थ किया गया है कईयों को जिलों से हटाकर लाइन और विभाग में जिम्मेदारी दी गई है।





