MP:ढोल,तासे और बैंड बजाने से कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा-बोले पूर्व CM शिवराज वीडियो वायरल,और क्या कुछ कहा जानिए यहां

0
813
सीहोर (संवाद)। मध्य प्रदेश में अगर कोई ढोल ताशे और बैंड बजाने से रुकेगा तो मैं उसे देख लूंगा। यह बात मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही है। इस संबंध का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पूर्व सीएम शिवराज का कहना है कि सिर्फ डीजे और ध्वनि प्रदूषण यंत्र लाउडस्पीकर पर रोक लगाई गई है बैंड ढोल और ताशे में कोई रोक नहीं है।

MP:ढोल,तासे और बैंड बजाने से कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा-बोले पूर्व CM शिवराज वीडियो वायरल

दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा बीते दिनों ध्वनि विस्तारक यंत्र जिसमें डीजे, लाउडस्पीकर सहित उन तमाम ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगाई थी जिसमें ध्वनि प्रदूषण होता हो। इसके लिए डॉक्टर मोहन सरकार के द्वारा ठोस और कानूनी कार्यवाही की बात हुई कही गई थी। इसके लिए सरकार ने कम आवाज यानी धीरे साउंड में ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने की भी बात कही थी उसके लिए सरकार ने ते मापदंड जारी किए हैं।

MP:ढोल,तासे और बैंड बजाने से कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा-बोले पूर्व CM शिवराज वीडियो वायरल

सरकार के निर्देश के बाद उसके पालन में लगे प्रशासन पुलिस के द्वारा बैंड, ढोल और तासे बजने में भी रोक लगा रहे हैं जबकि ढोल ताशे और बंद में बहुत ज्यादा ध्वनि प्रदूषण नहीं होता। इसी को लेकर कुछ लोगों ने सीहोर जिले के दौरे पर रहे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिकायत की है। तब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार का निर्णय ध्वनि प्रदूषण को लेकर यानी तेज आवाज में बजने वाले डीजे और लाउडस्पीकर को लेकर रहा है। लेकिन बैंड ढोल और तास में कोई रोक नहीं लगी है।

MP:ढोल,तासे और बैंड बजाने से कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा-बोले पूर्व CM शिवराज वीडियो वायरल

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से बात करते हुए कहा कि अगर कोई ढोल,तासे और बैंड बजाने के दौरान रोकता है या कोई कार्यवाही करता है, तो वह उसे देख लेंगे। इस दौरान के बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें पूर्व सीएम शिवराज के द्वारा कही हुई है।

MP:ढोल,तासे और बैंड बजाने से कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा-बोले पूर्व CM शिवराज वीडियो वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here