MP:जब सदन से एक महिला विधायक रोती हुई बाहर निकली, कहा आदिवासियों के साथ सरकार कर रही अत्याचार

0
742
एमपी (संवाद) मध्यप्रदेश विधानसभा के दसवें दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया है।महू कांड को लेकर विपक्ष सरकार पर हावी रहा जिसके बाद सोमवार तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। महू कांड को कांग्रेस के विधायक बाला बच्चन सदन में उठाया,जिसमे मृत युवती के परिजनों के ऊपर मामला दर्ज करने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से इस्तीफे की मांग की जा रही थी। तभी अचानक कांग्रेस की महिला विधायक विजय लक्ष्मी साधौ सदन से रोते हुए बाहर निकल गई।
दरअसल महू कांड में युवती की मौत के बाद उसके परिजनों पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए का विपक्ष विरोध कर रहा था इस दौरान विधायक विजय लक्ष्मी साधौ सदन से रोते हुए बाहर निकल गई उनका कहना है सरकार आदिवासियों पर अत्याचार कर रही है।महिला आदिवासी भी अत्यचार की शिकार है।इस मुद्दे पर विपक्ष प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से इस्तीफे की मांग कर रहा था।वही नरोत्तम मिश्रा ने जबाव देते हुए कहा कि युवती की मौत करेंट लगने से हुई है।सीसीटीवी फुटेज में परिजन और अन्य लोग पुलिस थाने पर हमला करते दिखायी दे रहे है जिस पर पुलिस ने युवती के परिजन सहित लगभग 15 लोंगो मामला दर्ज किया है फिलहाल जांच जारी है किसी के साथ अन्याय नही होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here