दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई MG Gloster , जानिए फीचर्स ?

0
18

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है , भारत के फोरव्हीलर सेक्टर में आपको कई दिग्गज कपंनियों की कारें अपने शानदार परफार्तमेंस से लोगों का दिल लूटते नजर आती होगीं। जिसमें फिर बात चाहें सुजुकी कपंनी हो, या महिन्द्रा की, ग्राहकों की बीच बढ़ती एसयूवी की डिमांड को देख कपंनियां इसी सेग्मेंट के वाहन पेश करने में लगी हुई है। यदि आप भी नई एसयूवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर खास साबित हो सकती है क्योकि, एमजी मोटर्स की ओर से एसयूवी ग्लॉस्टर पर अगस्त, 2024 में बंपर छूट ऑफर कर रही है। इस प्री-फेसलिफ्ट एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) को खरीदने पर ग्राहकों को 6 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है।

दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई MG Gloster , जानिए फीचर्स ?

यह डिस्काउंट मात्र अगस्त महीने के लिए ही डीलरशिप के द्वारा ऑफर किया जा रहा है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट भी शामिल है। आइए जानते हैं एमजी ग्लॉस्टर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई MG Gloster , जानिए फीचर्स ?

MG Gloster एसयूवी के फीचर्स

MG Gloster एसयूवी के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमे अंदर की ओर 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, 19-इंच का अलॉय-व्हील और रेन सेंसिंग वाईपर दिया गया हैं। जबकि सेफ्टी के लिए इस एसयूवी में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।

ALSO READ Creta के होश उड़ाने launch हुई Toyota Hyryder की 7 सीटर कार लल्लनटॉप फीचर्स में

MG Gloster एसयूवी का इंजन

MG Gloster एसयूवी के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन से लैस है जो 161bhp की अधिकतम पावर और 373Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं दूसरा 2.0-लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 215bhp की अधिकतम पावर और 478Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। दोनों इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई MG Gloster , जानिए फीचर्स ?

MG Gloster एसयूवी की कीमत

MG Gloster एसयूवी की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 38.80 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 43.87 लाख रुपये तक जाती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here