उमरिया (संवाद)। उमरिया शहर में दिनदहाड़े शहर के बीच से एक महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। नकाबपोश बदमाश महिला को बीच रास्ते में रोक कर महिला के कान के सोने के झुमके और हाथ के कंगन लेकर एक कर में सवार होकर फरार हो गया। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाकर मामले की विवेचना में जुटी है। यह वारदात कोतवाली थाना अंतर्गत कैम्प मोहल्ले के मीट मार्किट के पास पूनम बूट हाउस के सामने की बताई जा रही है।
दिन दहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने बीच शहर महिला से की लूट,कान का झुमका और कंगन छीनकर फरार

मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला रेखा पति स्व कमलेश शर्मा उम्र करीब 65 वर्ष निवासी पुराना पड़ाव अकेले सुबह करीब 9.30 बजे पूजा आदि करने कैम्प जा रही थी। इसी दौरान घटना स्थल के करीब सफेद कार में सवार दो अज्ञात नकाबपोशों बदमाशो ने वारदात को अंजाम दिया है।
दिन दहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने बीच शहर महिला से की लूट,कान का झुमका और कंगन छीनकर फरार
मामले में पता चला कि पहले तो घटना स्थल पर बदमाशों ने वृद्ध पीड़िता को गाड़ी के अंदर यानी अपहरण करने का प्रयास किया। परन्तु पीड़िता के विरोध करने पर अज्ञात नकाबपोश सफल नही हो सके। इसके बाद बदमाशों ने छुरा मार देने का भय दिखाकर महिला के कान झुमका और हाथ के कंगन छीनकर घटना स्थल से फरार हो गए। इस वारदात के दौरान कान के झुमके को बदमाशो ने खींच कर कान से अलग किया है।
दिन दहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने बीच शहर महिला से की लूट,कान का झुमका और कंगन छीनकर फरार
दिन दहाड़े हुई इस वारदात से पीड़ित महिला गहरे सदमे में बताई जा रही है। वही बेख़ौफ़ बदमाशों के हौसलों और शहर के बीच में ऐसी घटना होने से आमजन भी दहशत में है।घटना की जानकारी पर एसडीओपी नागेंद्र सिंह,थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा सहित पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची है,और घटना सम्बंध में तफ्तीश में जुटी है। पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी के फोटोस भी कंगाल रही है जिससे यह पता चल सके की बदमाश किस ओर और कौन सी गाड़ी से भागे हैं।