दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई मारुती की 7 सीटर ERTIGA , जानिए फीचर्स ?

Blogger
3 Min Read

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है , मारुती की 7 सीटर अर्टिगा बहुत ही प्रचलित कार मानी जाती है। इस कार की बिक्री भी कंपनी तगड़े लेवल पर करती है। अगर देखा जाए तो दूसरी कंपनी की 7 सीटर कार के मुकाबले मारुती की अर्टिगा सस्ती भी है। अगर बात की जाए मारुती अर्टिगा की कीमत के बारे में तो भारत में इसकी एक्स शो-रूम प्राइस 8.69 लाख रूपये के करीब है। कंपनी ने इस कार के 7 वेरिएंट पेश किये हुए है और सभी की कीमत अलग-अलग है। लेकिन यह कार 1 लाख रूपये कम में सेल हो रही है।

दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई मारुती की 7 सीटर ERTIGA , जानिए फीचर्स ?

सीएसडी पर मिलगे 1 लाख रूपये कम

दरअसल सीएसडी यानी की कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट से मारुती अर्टिगा लेने पर 1 लाख कम रूपये में मिल जाती है। यहाँ से देश की सेवा करने वाले जवान ही खरीदी कर सकते है। अगर सीएसडी से कार की खरीदी की जाती है तो उन्हें GST कम देना पड़ता है। जैसे की शो-रूम में मारुती अर्टिगा की खरीदी पर 28% टैक्स लगता है। जबकि सीएसडी से कार की खरीदी करने पर 14% टैक्स ही लगता है। ऐसे में इस कार पर काफी अच्छा टैक्स बच जाता है जो लगभग 1 लाख रूपये के करीब है।

दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई मारुती की 7 सीटर ERTIGA , जानिए फीचर्स ?

ALSO READ टेक्नोलॉजी मार्केट में launch हुआ 256gb स्टोरेज वाला OnePlus 10 Pro का 5G smartphone

7 वेरिएंट में उपलब्ध मारुती अर्टिगा

मारुती अर्टिगा के कुल सात वेरिएंट है जिसमे आपको बेस्ड मॉडल से लेकर टॉप मॉडल देखने को मिल जाएगे। अगर इसके बेस्ड मॉडल की बात की जाए तो बेस्ड मॉडल मारुती ertiga LXI 1.5L 5MT है इसकी एक्स शो-रूम प्राइस 8,69,000 रूपये है। जबकि सीएसडी पर 7,80,626 रूपये में मिल जायेगा। यहाँ पर आपको 88,374 रूपये तक की टैक्स बचत हो जाती है। जबकि टॉप मॉडल की प्राइस 13,03,300 रूपये एक्स शो-रूम है। लेकिन सीएसडी प्राइस 11,99,460 रूपये है।

दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई मारुती की 7 सीटर ERTIGA , जानिए फीचर्स ?

इसमें अलग-लग वेरिएंट पर आपको अलग-अलग टैक्स बचत मिल जाती है। इस कार के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी मारुती के शो-रूम में विजिट करे। अगर आप देश के जवान है तो आपको सीएसडी से यह कार लेनी चाहिए ताकि आपको टैक्स पर ज्यादा बेनेफिट्स मिल सके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *