दमदार रेंज के साथ लॉन्च हुई मारुति इलेक्ट्रिक कार , जानिए फीचर्स ?

0
43

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है ,अब दिन प्रति दिन इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बढ़ रही है। लोग अब पेट्रोल कार की जगह पर इलेक्ट्रिक कार की मांग कर रहे है। जिसके चलते अब वाहन निर्माता कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कार बनाने में लगी हुई है। अगर इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की बात की जाए तो टाटा की इलेक्ट्रिक कार इन दिनों सबसे तेजी से सेल हो रही है। लगभग 100 में से 70% कार तो टाटा की ही सेल हो रही है। इसका मतलब यह है की टाटा इलेक्ट्रिक कार बेचने में अव्वल नंबर है और राज कर रही है। लेकिन अब माना जा रहा है की मारुती भी अपनी Maruti Suzuki EVX जल्द ही पेश करने वाली है। यह कार हो सकता है की टाटा को पटखनी देने वाली होगी।

दमदार रेंज के साथ लॉन्च हुई मारुति इलेक्ट्रिक कार , जानिए फीचर्स ?

न्यू Maruti Suzuki EVX के फीचर्स

इस कार में मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में भी पता चला है अगर बात की जाए तो Maruti Suzuki EVX में एडवांस लेवल के फीचर्स मिलने वाले है। इसकी डिजाइन पर कंपनी ने दम तोड़ मेहनत की है। यानी की लुक के मामले में इस कार का कोई तोड़ नही होगा। इसमें आपको LED हैड लाईट, LED टेल लाईट, बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डुएल-टोन अपहोलस्ट्री, C-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल, डुएल-टोन अप होलस्ट्री जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले है।

दमदार रेंज के साथ लॉन्च हुई मारुति इलेक्ट्रिक कार , जानिए फीचर्स ?

ALSO READ 100 km तेज रफ्तार के साथ launch हुआ Honda Activa का इलेक्ट्रिक स्कूटर

Maruti Suzuki EVX देगी तगड़ा रेंज

वैसे तो Maruti Suzuki EVX अभी तक लॉन्च नही हुई है। लेकिन माना जा रहा है की 2025 की शुरुआत में यह कार भारत में लॉन्च हो सकती है। इसके लॉन्च होने के पहले कुछ फीचर्स के बारे में खुलासा हुआ है। ऐसा माना जा रहा है की Maruti Suzuki EVX सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर की दुरी तय कर सकती है। अगर यह कार इतनी अच्छी रेंज देने वाली होगी तो यह टाटा को कड़ी टक्कर दे सकती है।

दमदार रेंज के साथ लॉन्च हुई मारुति इलेक्ट्रिक कार , जानिए फीचर्स ?

Maruti Suzuki EVX बैटरी पैकअप

Maruti Suzuki EVX में कंपनी 60kwh पॉवर की बैटरी दे सकती है। जिसे चार्ज होने में काफी कम समय लगेगा और सिंगल चार्ज में 550 km की रेंज देगी। अब इसमें मिलने वाले और कुछ फीचर्स इसके लॉन्च होने के बाद ही पता चल सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here