Manpur Election: बीजेपी की धुरंधर नेत्री मीना सिंह से टकराने आम आदमी से उषा कोल तैयार,यहां जानिए कांग्रेस से कौन होगा उम्मीदवार..?

Umaria (संवाद)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करने के साथ चुनावी तिथियां की घोषणा की जा चुकी है 21 अक्टूबर से प्रत्याशियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरने की तारीख नियत की गई है ऐसे में बीजेपी की धुरंधर और मौजूदा सरकार में मंत्री सुश्री मीना सिंह से टकराने आम आदमी पार्टी की उषा कोल कमर कस ली है। वहीं अभी तक कांग्रेस पार्टी के द्वारा अपने उम्मीदवार की अधिकार घोषणा नहीं किए जाने से क्षेत्र के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Contents
Manpur Election: बीजेपी की धुरंधर नेत्री मीना सिंह से टकराने आम आदमी से उषा कोल तैयार,यहां जानिए कांग्रेस से कौन होगा उम्मीदवार..?Manpur Election: बीजेपी की धुरंधर नेत्री मीना सिंह से टकराने आम आदमी से उषा कोल तैयार,यहां जानिए कांग्रेस से कौन होगा उम्मीदवार..?Manpur Election: बीजेपी की धुरंधर नेत्री मीना सिंह से टकराने आम आदमी से उषा कोल तैयार,यहां जानिए कांग्रेस से कौन होगा उम्मीदवार..?Manpur Election: बीजेपी की धुरंधर नेत्री मीना सिंह से टकराने आम आदमी से उषा कोल तैयार,यहां जानिए कांग्रेस से कौन होगा उम्मीदवार..?Manpur Election: बीजेपी की धुरंधर नेत्री मीना सिंह से टकराने आम आदमी से उषा कोल तैयार,यहां जानिए कांग्रेस से कौन होगा उम्मीदवार..?Manpur Election: बीजेपी की धुरंधर नेत्री मीना सिंह से टकराने आम आदमी से उषा कोल तैयार,यहां जानिए कांग्रेस से कौन होगा उम्मीदवार..?Manpur Election: बीजेपी की धुरंधर नेत्री मीना सिंह से टकराने आम आदमी से उषा कोल तैयार,यहां जानिए कांग्रेस से कौन होगा उम्मीदवार..?
दरअसल मानपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार से बीजेपी की धुरंधर नेत्री और मौजूदा सरकार में वरिष्ठ मंत्री सुश्री मीना सिंह ने हैट्रिक लगाई है। सन 2008 से लेकर 2018 तक लगातार 15 सालों से एक छत्र राज किया। वहीं बीजेपी पार्टी ने इस बार के 2023 के चुनाव यानी चौथी बार भी मीना सिंह को ही अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया है। लेकिन बीजेपी की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के द्वारा अभी तक अपने अधिकृत उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर सकी है। इसके अलावा यह जरूर है कि आम आदमी पार्टी से अधिकृत उम्मीदवार पार्षद और नगर पालिका पाली की पूर्व अध्यक्ष उषा कोल पूरी तैयारी से मुकाबला को तैयार है।
आम आदमी पार्टी से अधिकृत उम्मीदवार उषा कल इसके पूर्व बीजेपी पार्टी कार्यकर्ता रही है उन्होंने बीजेपी में रहते हुए नगर पालिका पाली में अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था और उन्हें जीत हासिल हुई थी और उन्होंने अपना पूरे 5 साल का कार्यकाल बेहतर ढंग से चलाया था। इसके बाद जब नगर पालिका के चुनाव दोबारा आए तब उनकी पार्टी से अनबन के चलते उन्हें पार्षद तक का टिकट नहीं दिया गया, तब उन्होंने अपने वार्ड से पार्षद का चुनाव निर्दलीय रूप से लड़ा था और उसमें भी उनकी जीत हुई। इसके बाद वह आम आदमी पार्टी के सदस्यता लेकर विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बनाया है। आम आदमी पार्टी ने भी विधानसभा मानपुर से उषा कोल को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
वहीं कांग्रेस पार्टी के द्वारा अभी तक अपने अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। संभावना जताई जा रही है कि नवरात्रि के पहले या दूसरे दिन कांग्रेस अपने अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। जिसमें संभवतः पहली सूची में 150 नाम शामिल होने की जानकारी मिल रही है। हालांकि मानपुर विधानसभा से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों में सिर्फ दो नाम ही मुख्य रूप से सामने आए हैं जिसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य और पुराने समय से कांग्रेस कार्यकर्ता रहे तिलक राज सिंह का नाम पहले आता है वहीं दूसरे नाम के रूप में जनपद सदस्य रोशनी सिंह का नाम शामिल है। इन्हीं दो नाम में से किसी एक को कांग्रेस पार्टी अपना अधिकृत उम्मीदवार बन सकती है।
कांग्रेस पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवारों में से तिलकराज सिंह की बात करें तो वह इस क्षेत्र के लिए चिर परिचित प्रत्याशी माने जाते हैं। वह इसके पहले इसी क्षेत्र से जिला पंचायत के सदस्य भी रहे हैं। इसके अलावा उनके द्वारा दो बार पहले भी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवारी कर चुके हैं। सन 2018 में कांग्रेस पार्टी से उनकी टिकट फाइनल भी हो चुकी थी, और नाम की भी अधिकृत घोषणा हो गई थी। लेकिन येन वक्त पर उनकी टिकट काटकर किसी दूसरे प्रत्याशी को दे दी गई थी। या इसे इस तरीके से भी कह सकते हैं कि कांग्रेस से टिकट तिलकराज सिंह की फाइनल हुई थी, लेकिन B फॉर्म ज्ञानवती सिंह के नाम पर भर गया।
वही दूसरे उम्मीदवार के रूप में जनपद सदस्य रोशनी सिंह का नाम सामने आता है। रोशनी सिंह अभी राजनीति में पहला कदम ही रखी है। लेकिन जनपद सदस्य बनने के बाद जिस तरीके से सक्रियता दिखाई है, और वह जिस तरीके से पूरे क्षेत्र में एक्टिव हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह बहुत जल्द राजनीति में परिपक्व भी हो सकती हैं। हालांकि भाजपा नेत्री मीना सिंह जैसे बड़े नाम और उनके राजनीतिक दांव-पेंच के आगे टिक पाना आसान नहीं है। हालांकि यह भी बताया गया कि रोशनी सिंह की मां भी पूर्व समय में जनपद पंचायत मानपुर की अध्यक्ष रह चुकी है।
बहरहाल इंतजार कांग्रेस पार्टी के द्वारा मानपुर से अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किए जाने का है। इसके बाद राजनीतिक पंडितों और जानकारों के द्वारा चुनावी विश्लेषण और बनते, बिगड़ते समीकरणों की समीक्षा समय-समय पर की जाएगी। लेकिन सबसे अहम बात यह कि मानपुर क्षेत्र की धुरंधर भाजपा नेत्री सुश्री मीना सिंह से मुकाबला कर पाना किसी भी उम्मीदवार के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है? हालांकि यह जरूर है कि इसका फैसला आम जनता को करना है कि वह इस बार अपना आशीर्वाद और समर्थन किसे प्रदान करता है।
Leave a comment