मण्डला (संवाद)। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक संविदा इंजीनियर के द्वारा रिश्वत लेने के मामले में लोकायुक्त टीम जबलपुर ने बड़ी कार्यवाही की है। जहां जनपद में पदस्थ एक संविदा इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है इंजीनियर को पकड़े जाने के बाद लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की है।
Mandala: अब सब इंजीनियर के रिश्वत लेने का मामला आया सामने, लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
दरअसल ग्राम पायली तहसील निवास जिला मंडला निवासी संतोष परस्त उम्र 28 वर्ष के द्वारा लोकायुक्त टीम को शिकायत दर्ज कराई की उसके और उसके मित्र देव सिंह के द्वारा झुरकी पौड़ी में पुलिया का निर्माण कराया था, जिसकी लागत 976000 के आसपास बताई गई थी। इस बीच संविदा सब इंजीनियर महेश प्रसाद मिश्रा के द्वारा मूल्यांकन की राशि बढ़ाने और उसकी एवज में 5 प्रतिशत राशि रिश्वत के तौर पर मांगी जा रही थी।
Mandala: अब सब इंजीनियर के रिश्वत लेने का मामला आया सामने, लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
जिसके बाद शिकायतकर्ता संतोष सिंह परस्ते के द्वारा लोकायुक्त टीम जबलपुर से की गई थी। शिकायत सत्यापन के बाद लोकायुक्त की टीम ने संविदा सब इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया और पहली किस्त के रूप में रुपए 10000 प्रार्थी संतोष सिंह परस्ते के द्वारा संविदा सब इंजीनियर महेश प्रसाद मिश्रा को दिए जाने के बाद लोकायुक्त की टीम ने छापा मार कार्रवाई की है।
Mandala: अब सब इंजीनियर के रिश्वत लेने का मामला आया सामने, लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
शिकायतकर्ता संतोष परस्ते के द्वारा जैसे ही सब इंजीनियर महेश प्रसाद मिश्रा को जनपद कार्यालय घुघरी तिराहे के पास जैसे ही रिश्वत की राशि ₹10000 रुपए दिए गए उसके तुरंत बाद लोकायुक्त टीम ने छापा मार कार्यवाही कर दी जिसमें सभी इंजीनियर को रिश्वत की राशि 10000 सहित रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद आरोपी इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई में निरीक्षक स्वप्निल दास , निरीक्षक कमल सिंह उईके एवं 5 सदस्यीय दल लोकायुक्त जबलपुर शामिल रहा है।