Maihar News: सिरफिरे युवक ने प्रेमिका के सीने में मारी गोली,खुद के कनपटी में भी किया फायर,लव ट्राई एंगल से जुड़ा मामला.?

Editor in cheif
4 Min Read
मैहर (संवाद)। नवगठित जिला मैहर से एक बड़ी घटना सामने आई है जिसमें एक सिरफिरे युवक ने एक नाबालिक लड़की के सीने में गोली मार दी। उसके बाद उसने स्वयं अपनी कनपटी में फायर किया है। सिरफिरा युवक लड़की का रिश्तेदार बताया गया है। घटना के बाद पुलिस जांच में दोनों के बीच लव ट्रायंगल की बात सामने आ रही है। दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Maihar News: सिरफिरे युवक ने प्रेमिका के सीने में मारी गोली,खुद के कनपटी में भी किया फायर,लव ट्राई एंगल से जुड़ा मामला.?

मिली जानकारी के मुताबिक मैहर जिले के अंतर्गत अमरपाटन के कृष्णा कॉलोनी में रहने वाली नाबालिक लड़की को उसके ही रिश्तेदार जरियारी गांव का रहने वाला सुमित पटेल उम्र 20 वर्ष ने घर में घुसकर नाबालिक लड़की को गोली मार दी। गोली लड़की के सीने में लगी है इसके बाद स्वयं युवक सुमित ने अपने कनपटी में कट्टे से फायर किया है। दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से लड़की को रीवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है वही युवक को सतना के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

Maihar News: सिरफिरे युवक ने प्रेमिका के सीने में मारी गोली,खुद के कनपटी में भी किया फायर,लव ट्राई एंगल से जुड़ा मामला.?

बताया गया कि गोली चलाने वाला युवक लड़की का रिश्तेदार लगता है और काफी समय से उसका आना-जाना लड़की के घर में रहा है। कल शुक्रवार की शाम लड़के ने लड़की को फोन करके बताया कि उसके भाई से मिलना हैन उसके बाद वह लड़की के घर पहुंच गया जहां पर लड़की की मां और अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत के बाद अचानक युवक ने अपने पास रखे कट्टे से लड़की के ऊपर गोली चला दी, जिसमें लड़की के सीने में गोली लगी है। इसके तुरंत बाद युवक ने दूसरा फायर स्वयं की कनपटी में कर ली गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए आनंद फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है जहां से उन्हें रीवा और सतना के लिए रेफर किया गया है।

Maihar News: सिरफिरे युवक ने प्रेमिका के सीने में मारी गोली,खुद के कनपटी में भी किया फायर,लव ट्राई एंगल से जुड़ा मामला.?

घटना के बाद परिजनों ने बताया कि आप युवक रिश्तेदार लगता है और उसका काफी समय से घर पर आना जाना रहा है इसके पहले युवक के द्वारा लड़की को छेड़छाड़ और परेशान किए जाने की भी जानकारी आई थी जिसके शिकायत पुलिस में भी दर्ज कराई गई थी। घटना के बाद जांच में यूपी पुलिस की ओर से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग के चलते यह घटना होने की आशंका जताई गई है।

Maihar News: सिरफिरे युवक ने प्रेमिका के सीने में मारी गोली,खुद के कनपटी में भी किया फायर,लव ट्राई एंगल से जुड़ा मामला.?

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *