Umaria: जिले में लोकायुक्त की डबल ताबड़तोड़ कार्यवाही,माला सचिव के बाद पठारी कला सचिव को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

0
34
उमरिया (संवाद)। जिले में लोकायुक्त रीवा की टीम ने जिले में दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए रिश्वतखोरी के आरोप में फिर एक सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जिले में पहले मानपुर जनपद और फिर कर के लिए जनपद में लोकायुक्त की डबल कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।

Umaria: जिले में लोकायुक्त डबल ताबड़तोड़ कार्यवाही,माला सचिव के बाद पठारी कला सचिव को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

बताया जाता है कि आरोपी रामू सोनी सचिव ग्राम पंचायत पठारी कला जनपद पंचायत करकेली को आवेदक नत्थू लाल बैगा पिता स्वर्गीय विष्णु बैगा निवासी ग्राम पठारी कला से उसके बड़े पुत्र स्वर्गीय राजकुमार बैगा का आकाशीय बिजली गिरने से 27 मार्च 2019 को मृत्यु हो गई थी, जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के एवज में 5000/ रुपए रिश्वत की मांग की थी।

Umaria: जिले में लोकायुक्त डबल ताबड़तोड़ कार्यवाही,माला सचिव के बाद पठारी कला सचिव को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया और शिकायत सत्यापन उपरान्त आज दिनांक 24 दिसंबर को टीम गठित कर आरोपी रामू सोनी को  शिकायतकर्ता से 5,000 रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया। यह कार्यवाही जिला मुख्यालत के पुराना बस स्टैंड के सामने उमरिया में की है।फिलहाल आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही जारी है।

Umaria: जिले में लोकायुक्त डबल ताबड़तोड़ कार्यवाही,माला सचिव के बाद पठारी कला सचिव को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

इसके ठीक पहले लोकायुक्त टीम रीवा के द्वारा मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत माला के सचिव संतोष सोनी को ₹10000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा था इसके बाद लोकायुक्त के द्वारा दूसरी कार्यवाही करते हुए कर के लिए जनपद के पथरी कल सचिव रामू सोनी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है दोनों मामलों में लोकायुक्त ने आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

Umaria: जिले में लोकायुक्त डबल ताबड़तोड़ कार्यवाही,माला सचिव के बाद पठारी कला सचिव को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here