ग्वालियर (संवाद)। मध्यप्रदेश में एक बार फिर घूसखोर पटवारी का किसान से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। जिसे लोकायुक्त की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पटवारी के द्वारा किसान से रिश्वत लेने के मामले और लोकायुक्त की कार्यवाही के बाद जिले के कलेक्टर ने घूसखोर पटवारी को सस्पेंड कर दिया है।
Lokayukt Trap: घूसखोर पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने दबोचा,किसान से ली थी 10 हजार की रिश्वत, कलेक्टर ने भी आरोपी पटवारी को किया सस्पेंड
मामला ग्वालियर जिले के डबरा तहसील चीनोर के ग्राम हिम्मतगढ़ से सामने आया है। जहां के पटवारी जहार सिंह धाकड़ ने जमीन बंटवारे के नाम फरियादी गजेंद्र सिंह कुशवाहा से 30 हजार की रिश्वत मांगी थी। जी की शिकायत गजेंद्र कुशवाहा ने लोकायुक्त से कर दी। बताया गया कि पटवारी के द्वारा खेती की भूमि के बंटवारे के लिए रिश्वत मांगी थी।
Lokayukt Trap: घूसखोर पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने दबोचा,किसान से ली थी 10 हजार की रिश्वत, कलेक्टर ने भी आरोपी पटवारी को किया सस्पेंड
शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने आरोपी पटवारी जहार सिंह को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है और अब उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। वही पटवारी के द्वारा रिश्वत लेने और लोकायुक्त की टीम के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद जिले की कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने घूसखोर पटवारी को सस्पेंड कर दिया है।