Lokayukt Traip: शिवराज सिंह चौहान की शिकायत पर लोकायुक्त ने की कार्यवाही,महिला पटवारी को रिश्वत लेते किया रंगे हाथ गिरफ्तार

0
1092
Ratlam (संवाद)। बड़ी खबर रतलाम जिले से आई है जहां फरियादी शिवराज सिंह चौहान की शिकायत पर लोकायुक्त टीम उज्जैन के द्वारा एक महिला पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। फरियादी की जमीन को बंधक से हटाने के एवज में पटवारी ने मांगी थी फरियादी से रिश्वत।

Lokayukt Traip: शिवराज सिंह चौहान की शिकायत पर लोकायुक्त ने की कार्यवाही,महिला पटवारी को रिश्वत लेते किया रंगे हाथ गिरफ्तार

पूरा मामला रतलाम जिले के आलोट तहसील का बताया जा रहा है जहां फरियादी आनंदगढ़ निवासी शिवराज सिंह चौहान की एक बीघा जमीन हिंगड़ी गांव के प्रहलाद सिंह ने खरीदी थी। लेकिन उक्त जमीन सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में बंधक होने के कारण नामांतरण नहीं हो पा रहा था। इसके लिए प्रहलाद सिंह ने तहसील में भी प्रकरण दाखिल किया था लेकिन आलोट तहसील के तहसीलदार ने खारिज कर दिया।

Lokayukt Traip: शिवराज सिंह चौहान की शिकायत पर लोकायुक्त ने की कार्यवाही,महिला पटवारी को रिश्वत लेते किया रंगे हाथ गिरफ्तार

इसके बाद उनकी मुलाकात हल्के की महिला पटवारी प्रियंका सोनी से हुई। तब पटवारी ने नामांतरण करने को लेकर ₹15 हजार के रिश्वत मांगी थी। महिला पटवारी प्रियंका सोनी काफी समय से इसी हल्के में पदस्थ है। महिला पटवारी के द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने से परेशान होकर फरियादी शिवराज सिंह चौहान ने इसकी शिकायत लोकायुक्त उज्जैन से कर दी शिकायत की सत्यापन कराए जाने के बाद लोकायुक्त की टीम ने महिला पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया।

Lokayukt Traip: शिवराज सिंह चौहान की शिकायत पर लोकायुक्त ने की कार्यवाही,महिला पटवारी को रिश्वत लेते किया रंगे हाथ गिरफ्तार

इसके बाद लोकायुक्त के प्लान के अनुसार फरियादी शिवराज सिंह चौहान के द्वारा महिला पटवारी प्रियंका सोनी के द्वारा तय स्थान आलोट तहसील के कारगिल चौराहा के पास शाम 4 बजे फरियादी के द्वारा पहली किस्त के रूप में रिश्वत के रूप में 8 हजार रुपए दिए गए महिला पटवारी के द्वारा जैसे ही रिश्वत की राशि ली गई उसके तुरंत बाद लोकायुक्त की टीम ने छापा मार करवाई कर दी जिसमें महिला पटवारी के पास से रिश्वत की राशि ₹8000 बरामद किए गए इसके बाद लोकायुक्त टीम ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत महिला पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Lokayukt Traip: शिवराज सिंह चौहान की शिकायत पर लोकायुक्त ने की कार्यवाही,महिला पटवारी को रिश्वत लेते किया रंगे हाथ गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here