Lokayukt Traip:सीईओ,पटवारी के बाद अब सब इंस्पेक्टर को लोकायुक्त ने दबोचा,10 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

0
1390
भोपाल (संवाद)। मध्य प्रदेश में लोकायुक्त के द्वारा रिश्वतखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है लेकिन इतने के बाद भी रिश्वतखोरी कम होने की बजाय और भी बढ़ती जा रही है। इस क्रम में ना तो अधिकारी पीछे हैं और ना ही कर्मचारी। बीते तीन दिनों से लगातार कहीं जनपद के सीईओ तो कहीं पटवारी और अब पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर को लोकायुक्त की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

Lokayukt Traip:सीईओ,पटवारी के बाद अब सब इंस्पेक्टर को लोकायुक्त ने दबोचा,10 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल के छोला थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक संतोष डांगी एक मामले में आरोपी कियोस्क संचालक से किसी मामले में फसाने को लेकर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसे आज पहली किस्त के रूप में ₹10000 देने के पश्चात लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है और अब आगे की कार्यवाही में जुटी है।

Lokayukt Traip:सीईओ,पटवारी के बाद अब सब इंस्पेक्टर को लोकायुक्त ने दबोचा,10 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

बताया गया कि फरियादी हेमंत कुमार आर्य पिता सुखलाल आर्य गीता नगर विदिशा रोड भोपाल निवासी के द्वारा एक कियोस्क का संचालन किया जा रहा था। जिसे उसने जून 2023 में बंद कर दिया था। जिसके विरुद्ध जगदीश शर्मा नामक व्यक्ति के द्वारा कियोस्क संचालक के विरुद्ध भोपाल के छोला थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत के चलते छोला थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक संतोष डांगी के द्वारा कियोस्क संचालक को मामले में बचाने के एवज में 50 हजार रिश्वत की मांग की गई थी।

Lokayukt Traip:सीईओ,पटवारी के बाद अब सब इंस्पेक्टर को लोकायुक्त ने दबोचा,10 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

इस पूरे मामले की शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त टीम से कर दी, लोकायुक्त के द्वारा शिकायत के सत्यापन कराए जाने और शिकायत सही पाए जाने के बाद पूरे प्लान के तहत सब इस्पेक्टर को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया। जिसके बाद फरियादी के द्वारा जैसे ही आज शनिवार को रिश्वत की राशि ₹10000 सब इंस्पेक्टर संतोष दांगी को दी गई। उसके तुरंत बाद लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई कर दी, जिसमें लोकायुक्त ने सब इंस्पेक्टर संतोष दांगी को रिश्वत की राशि 10 हजार रुपये सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Lokayukt Traip:सीईओ,पटवारी के बाद अब सब इंस्पेक्टर को लोकायुक्त ने दबोचा,10 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here