Lok Sbha Election: अखिलेश यादव ने PDA यात्रा में चलाई साईकिल, दिया ऐसा बयान जानिए पूरा मामला। जी हां 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की सियासत तेज हो गई है। इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यकों को साधने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर साइकिल चला रहे है। साथ ही बताया गया है की सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पहुंचने से पहले ही कार्यकर्ताओं और नेताओं में अलग सा उत्साह दिखा कुछ कार्यकर्ता तो टैटू बनवा कर आए थे।
जानकारी के अनुसार बता दे तो कुछ कार्यकर्ता अखिलेश अमर रहे की तकिया लेकर प्रोग्राम में उपस्थित हुए। आइए खबर में आपको बताते हैं कि समाजवादी पार्टी की और से क्या मैसेज देने का काम अखिलेश यादव कर रहे हैं।
Lok Sbha Election: अखिलेश यादव ने PDA यात्रा में चलाई साईकिल, दिया ऐसा बयान जानिए पूरा मामला
यह भी जाने :- Weather Update अगले 20 घंटे में बारिश का मचेगा हड़कंप और मौसम को लेकर डराने वाली सामने आई नई पूर्वानुमान
अखिलेश यादव ने PDA यात्रा में चलाई साईकिल
साथ ही बता दे की 2024 के चुनाव में अभी भले ही 6 मंथ का टाइम रह गया है। लेकिन उत्तर प्रदेश की सियासत को संभालने के लिए अखिलेश यादव अब मोर्चा संभालने की सहायता कर रहे हैं लेकिन एक के बाद एक प्रोग्राम करते हुए नजर आ रहे हैं। और कई जिलों का दौरा कर चुके हैं। और आज वह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर साइकिल चला रहे है। और साथ ही वो ये खबर दे रहे हैं। कि पिछड़ों कर ली तो अल्पसंख्यकों के साथ समाजवादी पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है।
यह भी जाने :- MP Election 2023: मुख्य मतदान पद अधिकार राजन कर रहे जबलपुर में रीवा और शहडोल में चुनाव की की तैयारी जाने पूरा मामला
Lok Sbha Election: अखिलेश यादव ने PDA यात्रा में चलाई साईकिल, दिया ऐसा बयान जानिए पूरा मामला
यात्रा से पहले समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता बैंड बाजा
जानकारी के मुताबिक बता दे की साइकिल यात्रा का नाम समाजवादी पार्टी की और से PDA यात्रा दी गई है। साथ ही इस यात्रा में समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने शुरुआत करने से पहले कहा कि पड़ा में ए फॉर आगड भी उपस्थित है। और बता दी की यात्रा से पहले समाजवादी पार्टी के नेता प्रोग्राम में बैंड बाजा लेकर अखिलेश यादव की साइकिल समझ में पहुंचे थे। कुछ कार्यकर्ताओं ने अखिलेश प्रेम दिखाते हुए है।
यह भी जाने :- Kartik Month 2023: बहुत ही शुभ है इस वर्ष कार्तिक माह में स्नान करना, अवश्य करे इस नदी में स्नान
दिया बड़ा बयान जानिए
जैसे ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समर्थकों के बीच पहुंचे वैसे ही समर्थक दौड़ने लगे कई समर्थकों ने अखिलेश जिंदाबाद के नारे लगाए और समाजवाद जिंदाबाद के नारे लगाए तो कई समर्थक और नेताओं ने हाथों में तकिया ले रखी थी। और अपने तकियो में लिखा था अखिलेश यादव अमर रहे अमर रहे। और अभी थोड़ी ही देर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर साइकिल चलाते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचाएंगे जहां पर वह जनेश्वर मिश्र की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे।