
पीएम आवास में गड़बड़ी के चलते पंचायत सचिव सस्पेंड, सीईओ जिला पंचायत का बड़ा एक्शन

उमरिया (संवाद)। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में पंचायत सचिव के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी और लापरवाही करने के चलते जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है। मामले की शिकायत कमिश्नर शहडोल से की गई थी, इसके बाद कमिश्नर के निर्देश पर जांच उपरांत पंचायत सचिव को दोषी पाए जाने के बाद यह कार्यवाही की गई है।
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत बल्हौड़ जनपद पंचायत मानपुर के सचिव हेतराम चतुर्वेदी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना गड़बड़ी कर अपात्र को योजना का लाभ दिया गया था जिसकी शिकायत कमिश्नर शहडोल से की गई थी कमिश्नर के निर्देश पर सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा मामले की जांच की गई जिसमें पंचायत सचिव के द्वारा गड़बड़ी किए जाने की बात आई है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर सीईओ जिला पंचायत के द्वारा दोषी पंचायत सचिव को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया लेकिन उसके द्वारा नोटिस का जवाब संतुष्टि पूर्ण नहीं दिया गया।
दरअसल पूरे मामले में पंचायत सचिव हेतराम चतुर्वेदी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास प्लस 2 में पूनम चतुर्वेदी पिता अशोक चतुर्वेदी को सन 2024-25 में आवास स्वीकृत हुआ है। जिसे पहली किस्त के रूप में ₹25000 जियो टैगिंग के आधार पर स्वीकृत किया गया। जबकि हितग्राही पूनम चतुर्वेदी का विवाह 4 वर्ष पूर्व मानपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 निवासी विकास शुक्ला से संपन्न हुआ था। जहां फिलहाल पूनम चतुर्वेदी निवासरत है।
लेकिन ग्राम पंचायत बल्हौड़ के सचिव हेतराम चतुर्वेदी हितग्राही के परिवार से साँठ गाँठ करके हितग्राही पूनम चतुर्वेदी की आईडी मानपुर नगर पंचायत से स्थानांतरण करवाकर ग्राम पंचायत बल्हौड़ लाई गई इसके बाद उसे आवास योजना का लाभ दिया गया। इस तरीके से पंचायत सचिव हेतराम चतुर्वेदी के द्वारा कागजों में हेरा फेरी कर नियम विरुद्ध तरीके से योजना का लाभ दिलाया गया है।
पंचायत सचिव का यह कृत अपने पदुय दायित्व के प्रति घोर लापरवाही उदासीनता और वैधानिक कृत करने का दोषी माना गया है। जो मध्य प्रदेश पंचायत सेवा आचरण संहिता के विपरीत है। उक्त कृत के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह और हरियाणा दोषी पंचायत सचिव हेतराम चतुर्वेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जनपद पंचायत मुख्यालय मानपुर अटैच किया है।

Leave a comment