Katni News:विधायक संजय पाठक के बेहद खास और राजदार ने उन्हीं के खिलाफ चुनाव लड़ने कांग्रेस से मांगी टिकिट

0
1062
Katni (संवाद)। कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से विधायक संजय पाठक के बेहद करीबी और उनके तमाम मामलों में राजदार रहने वाले संदीप बाजपेई ने उन्हीं के खिलाफ चुनाव लड़ने का न सिर्फ फैसला किया है, बल्कि कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करके विधायक का चुनाव लड़ने टिकट की भी मांग की है।

Katni News:विधायक संजय पाठक के बेहद खास और राजदार ने उन्हीं के खिलाफ चुनाव लड़ने कांग्रेस से मांगी टिकिट

दरअसल बीते कुछ सालों से संजय पाठक और संदीप बाजपेई के बीच दोस्ती और राजदारी पुराने समय की बात हो चली है। कुछ सालों से उनके बीच ऐसे अब कोई भी संबंध नहीं रहे जिसके लिए एक दूसरे का विरोध ना कर सके। मध्य प्रदेश के सबसे अमीर और धनाढ्य विधायक संजय पाठक भले ही प्रदेश में मंत्री नहीं है, लेकिन उनका रुतबा और पकड़ उनके क्षेत्र में बराबर बनी हुई है। लेकिन बरसों की दोस्ती और राजदारी के बीच ऐसी क्या वजह आ गई जिससे अब दोनों के बीच दरार पड़ती दिखाई दे रही है।

Katni News:विधायक संजय पाठक के बेहद खास और राजदार ने उन्हीं के खिलाफ चुनाव लड़ने कांग्रेस से मांगी टिकिट

विधायक संजय पाठक के खिलाफ विजय राघवगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ने का मूड बन चुके संदीप बाजपेई ने 20 जुलाई महीना में अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है। और अब वह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर विजयराघवगढ़ से बीजेपी के विधायक संजय पाठक के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है। उनका मानना है कि वह पूरी ताकत से इस चुनावी मैदान में उतरेंगे,वह कहीं भी किसी भी प्रकार से बीजेपी के उम्मीदवार से कमतर नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here