Jabalpur: राजस्व महाअभियान में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही,5 पटवारियों को किया सस्पेंड

Editor in cheif
2 Min Read
जबलपुर (संवाद)। मध्यप्रदेश सरकार और उसके मुखिया डॉक्टर मोहन यादव का विशेष अभियान राजस्व महा अभियान 2.0 को लेकर जहां प्रशासनिक अधिकारी राजस्व के अंतर्गत जमीनों के तमाम लंबित प्रकरणों को निराकरण करने में लगे हैं। वही इस महा अभियान में अधिकारी कर्मचारी की लापरवाही भी सामने आ रही है। इन्हीं लापरवाही के चलते जबलपुर के कलेक्टर ने 5 पटवारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

Jabalpur: राजस्व महाअभियान में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही,5 पटवारियों को किया सस्पेंड

दरअसल मध्य प्रदेश शासन के द्वारा जमीनों और किसने की खेतिहर जमीनों से जुड़े विवादों को निपटने के लिए तहसीलों में लंबित राजस्व प्रकरणों जिसमें नक्शा तरमीम, में बटन कान, नामांकन सहित इससे जुड़े तमाम प्रकरणों को निराकरण करने के लिए महा अभियान चलाया है इस बार 2.0 राजस्व महा अभियान के नाम यह अभियान 31 अगस्त तक चलाया जाएगा। जिसमें लगभग सारे के सारे प्रकरणों का निराकरण किये जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

Jabalpur: राजस्व महाअभियान में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही,5 पटवारियों को किया सस्पेंड

अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए जबलपुर जिले के पांच पटवारी को कार्य में लापरवाही बरतने के चलते जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड किए गए पटवारियों में  गोरखपुर तहसील में पदस्थ श्रीमती रजनी खटीक, जबलपुर तहसील में पदस्थ श्री सतीश रवि, आधारताल तहसील में पदस्थ पटवारी श्री नरेंद्र यादव,शहपुरा तहसील में पदस्थ श्री शिवेंद्र उड़करे एवं कुंडम तहसील में पदस्थ पटवारी श्रीमती स्वाति पटेल शामिल हैं।

Jabalpur: राजस्व महाअभियान में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही,5 पटवारियों को किया सस्पेंड

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *