Jabalpur: रुतबे की धौंस दिखाकर आधा दर्जन कार के तोड़े सीसे,शराब के नशे में चूर एक टीआई का हंगामा,वीडियो वायरल होने के बाद हुए सस्पेंड

Editor in cheif
4 Min Read
जबलपुर (संवाद)। एक जिम्मेदार और कानून का रखवाला कहे जाने वाले पुलिस अधिकारी का अपने रुतवे का इस कदर दुरुपयोग किया गया कि देखने वाले लोग सहन गए शराब के नशे में एक टीआई का हंगामा कुछ इस कदर रहा कि वह अपने निवास की कॉलोनी में पहुंचकर अन्य निवासियों की खड़ी आधा दर्जन कारों के शीशे को पत्थर से तोड़ता नजर आया। इस दौरान वह अपने रुतवे की भी धौंस दिखाता रहा जिससे अन्य निवासी चुपचाप सहमें रहे। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो लोगों ने बना लिया और अब वीडियो वायरल होने के बाद टीआई पर निलंबन की गाज गिरी है।

Jabalpur: रुतबे की धौंस दिखाकर आधा दर्जन कार के तोड़े सीसे,शराब के नशे में चूर एक टीआई का हंगामा,वीडियो वायरल होने के बाद हुए सस्पेंड

दरअसल छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाने में पदस्थ टी संजय भलावी का कारनामा देखते ही बनता है। टी का मकान जबलपुर के गौर पुलिस चौकी क्षेत्र के तिलहरी आकाश एंक्लेव कॉलोनी में मकान है जहां पर वह पहुंचे हुए थे। इस दौरान पता नहीं क्या हुआ कि टीआई साहब कॉलोनी के अन्य लोगों की वहां खड़ी कारों के शीशे तोड़ने लगे। इस दौरान वह शराब के नशे में चूर थे और पत्थर से कारो किसी से तोड़ रहे थे।

Jabalpur: रुतबे की धौंस दिखाकर आधा दर्जन कार के तोड़े सीसे,शराब के नशे में चूर एक टीआई का हंगामा,वीडियो वायरल होने के बाद हुए सस्पेंड

इस घटना को जब तक कॉलोनी के निवासी समझ पाते तब तक टीआई साहब आधा दर्जन कारो के सीसे तोड़ चुके थे। जब तक लोग उन्हें कुछ बोल पाते उससे पहले वह अपने पद और रुतबे की भी धौंस जता रहे थे। शराब के नशे में चर टी आई ने इस दौरान कॉलोनी में जमकर हंगामा भी मचाया लेकिन इस बीच किसी ने टीआई के इस हंगामा का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। यहां पर कॉलोनी के अन्य निवासियों ने सावधानी और समझदारी बरतते हुए टीआई से उलझने की बजाय उन्होंने स्थानीय थाने को फोन कर मामले की सूचना दे दी।

Jabalpur: रुतबे की धौंस दिखाकर आधा दर्जन कार के तोड़े सीसे,शराब के नशे में चूर एक टीआई का हंगामा,वीडियो वायरल होने के बाद हुए सस्पेंड

कॉलोनी के लोगों की सूचना पर गोरा बाजार थाना पुलिस के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और हंगामेंबाज टीआई साहब को समझा बुझाकर थाने ले गए। इस दौरान कॉलोनी के लोग भी एकत्रित होकर थाने पहुंच गए। हालांकि थाने में टीआई साहब के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। बल्कि पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों के बीच सुलह का रास्ता निकालकर समझौता करा दिया।

Jabalpur: रुतबे की धौंस दिखाकर आधा दर्जन कार के तोड़े सीसे,शराब के नशे में चूर एक टीआई का हंगामा,वीडियो वायरल होने के बाद हुए सस्पेंड

लेकिन टीआई साहब का हंगामा और कारों के शीशे तोड़ने का वीडियो वायरल हो गया और यह वीडियो का संज्ञान जबलपुर के पुलिस अधीक्षक ने लिया। जबलपुर एसपी के द्वारा संबंधित थाने से मामले की जानकारी जुटाने के बाद वायरल वीडियो को छिंदवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को भेज दिया। इसके बाद छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री ने वायरल वीडियो के आधार पर चौरी थाना प्रभारी टी संजय भलावी को सस्पेंड कर दिया है। बताया गया कि टीआई साहब के मकान के सामने कुछ गाड़ियां खड़ी थी यह देख उन्हें गुस्सा आ गया और हंगामा मचा दिए।

Jabalpur: रुतबे की धौंस दिखाकर आधा दर्जन कार के तोड़े सीसे,शराब के नशे में चूर एक टीआई का हंगामा,वीडियो वायरल होने के बाद हुए सस्पेंड

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *