जबलपुर (संवाद)। बड़ी खबर जबलपुर से सामने आई है जहां एक अवैध रेट खदान के धसने से 9 से ज्यादा मजदूर दब गए वहीं 3 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और रेत में दबे मजदूरों को निकालने रेस्क्यू अभियान प्रारंभ किया है। घटना के बाद से आसपास के हजारों की तादाद लोग इकट्ठे हो गए हैं और खदान के चारों ओर भीड़ जमा हो गई है। घटना के बाद पुलिस और खनिज विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
Jabalpur : अवैध रेत खदान धसने से 9 मजदूर दबे, 3 की मौत, रेत में दबे मजदूरों को निकालने रेस्क्यू अभियान जारी
यह घटना जबलपुर के गोसलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा रामखिरिया गांव के पास की बताई गई है जहां रेत का अवैध उत्खनन काफी समय से किया जा रहा है। आज भी रेत का उत्खनन करने मजदूर रेत खदान में घुसे हुए थे तभी खदान धसकने से 9 मजदूर दब गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन- फानन में जेसीबी बुलाकर रेत में दबे लोगों को बाहर निकलने का काम शुरू किया गया है जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जिन्हें बाहर निकाल दिया गया है। इसके अलावा अभी भी रेट खदान में सात लोगों के दबे होने की जानकारी मिली है।
पुलिस के द्वारा रेत में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है लेकिन इस घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है हालांकि जिले की वरिष्ठ अधिकारी भी घटना पर नजर बनाए हुए हैं। रेस्क्यू अभियान की मदद से जल्द ही रेत में दबे सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा।