इंदौर (संवाद)। बड़ी खबर इंदौर महानगर से है जहां नंदा नगर इलाके में एक किरण दुकान में भीषण आग लग जाने से एक महिला की मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया है। बताया गया कि किराना दुकान के ऊपर मकान रहा है और दुकान से होकर ही बाहर निकलने का रास्ता रहा है इस कारण दुकान में लगी आग से धुआं पूरे घर में फैल गया।
Indore News: किराना दुकान में लगी भीषण आग,एक महिला की मौत,एक युवक गम्भीर रूप झुलसा

पूरा घटनाक्रम इंदौर शहर के नंदा नगर इलाके का है जहां क्लर्क कॉलोनी में स्थित मांगीलाल बद्रीलाल किराना स्टोर में अचानक आग भड़क गई किराना स्टोर के मालिक का परिवार भी दुकान के ऊपर निवास करता था जबकि बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता किराना दुकान से होकर ही रहा है। घटना सुबह 10 बजे के आसपास की है इस दौरान दुकान भी बंद रही है।
किराना दुकान के मलिक चेतन गोयल नामक युवक अपने परिवार को किराना दुकान के ऊपर घर में छोड़कर दूसरी एक दुकान में चला गया था इस दौरान वह अपनी किरण दुकान में धुंआ निकलते देखा तब वह दौड़कर मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक दुकान में आग भड़क चुकी थी। इस दौरान में अपने परिवार को घर से बाहर निकालने की तमाम कोशिशो के बाद भी बाहर नहीं निकाल पाया।
Indore News: किराना दुकान में लगी भीषण आग,एक महिला की मौत,एक युवक गम्भीर रूप झुलसा

किराना दुकान में आग लगने से उनके घर में भी सारा धुआं भर गया। इस घटना में एक महिला उम्र 60 वर्ष की आग से झुलसने और दम घुटने से मौत हो गई। वहीं चेतन गोयल नामक युवक भी झुलस गया, बाद में दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। इसके बाद दुकान के ऊपर मकान में फंसे परिवार के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया गया है।