CG रायपुर (संवाद)। इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वनडे क्रिकेट मैच की सीरीज प्रारम्भ हो जहां सीरीज का पहला मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैदराबाद में 18 जनवरी को खेला गया है। जिसमे बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार पारी खेलते हुए 208 रन बनाए वहीं भारत की टीम पहला वनडे मैच वेस्टइंडीज से जीत लिया है।
अब दोनों टीमें सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी को छत्तीसगढ़ रायपुर मे शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।इसी तरह तीसरा वनडे 24 जनवरी को मध्यप्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा।
दोनो टीमें दूसरा वनडे मैच खेलने रायपुर पहुंच चुकी है।जहां उन्हें रायपुर स्थित होटल कोर्टयार्ड मेरियट रुकवाया गया है।आज 19 जनवरी को जैसे क्रिकेट टीम भारत और न्यूजीलैंड रायपुर हवाई अड्डे पर पहुंची थी तब दर्शको और रायपुर निवासियों का उत्साह देखते बनता था। समर्थको के द्वारा चारो तरफ टीम इंडिया की जय जयकार हो रही थी।
टीम इंडिया से रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (VC), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।