उमारिया (संवाद)। जिले का बहुचर्चित राहुल हत्याकांड मामले में पुलिस ने 11 वें दिन मौत के कुएं से राहुल का सिर बरामद कर लिया है। एक दिन पहले पुलिस ने इसी कुएं से धड़ को बरामद किया था। 11 दिन से लापता राहुल रजक की पुलिस ने तलाश कर उमरिया जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर करकेली के नजदीक बना नाला से सेट एक कुएं से क्षत विक्षत हालत में राहुल का शव बरामद किया है।
Umaria: राहुल हत्याकांड मामले में पुलिस ने कुंए से निकाला सिर,एक दिन पहले कुए से किया था धड़ बरामद
बता दे कि आज शुक्रवार को पुलिस की मदद से राहुल का सिर भी निकाल लिया गया है। मामले में संदेह जताया जा रहा है कि राहुल रजक निवासी कछरवार की हत्या करने के बाद अज्ञात हत्यारों ने लाश कुए से ऊपर न आये इसलिए उसके सिर पर 10 से 15 किलो वजन का पत्थर बांध दिया था। लेकिन 10 दिन बाद गुरुवार को कुए में शव होने की जानकारी पुलिस को मिली थी जिसके बाद पुलिस बन्ना नाले के पास गहरे कुंए से शव निकालते समय मृत शरीर से उसका सिर धड़ से अलग होकर कुंए में गिर गया था।।रात होने की वजह से दूसरे दिन यानी आज शुक्रवार को पुनः रेस्क्यू किया गया और मृतक के सिर को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
Umaria: राहुल हत्याकांड मामले में पुलिस ने कुंए से निकाला सिर,एक दिन पहले कुए से किया था धड़ बरामद
गौरतलब है कि कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम के कछरवार निवासी राहुल पिता बंशीलाल रजक उम्र 23 वर्ष की जिला पंचायत के सामने दुकान है।बीते 21 जुलाई की शाम किसी घरेलू काम से वह अपनी बाइक लेकर निकला था उसी दिन से वह लापता हो गया ।इस मामले में परिजनों ने 23 जुलाई को गुमशुदगी की कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने राहुल की इधर-उधर तलाश की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका।
Umaria: राहुल हत्याकांड मामले में पुलिस ने कुंए से निकाला सिर,एक दिन पहले कुए से किया था धड़ बरामद
इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल और मुखबिरों की जानकारी पर पुलिस ने गुरुवार को करकेली स्थित बन्ना नाला के समीप गहरे कुंए से लापता युवक राहुल रजक का शव बरामद किया है। लेकिन शव अत्यंत क्षत विक्षत हालत में रहा है,जिस वजह से गहरे कुंके से शव निकालते समय शव का सिर शरीर से अलग होकर पुनः कुंवे में गिर गया। पुलिस ने एक दिन बाद शुक्रवार को पुनः रेस्क्यू किया और मृत युवक का सिर बरामद कर लिया है।इस मामले में पुलिस आधे दर्जन से ज्यादा संदेहियों से पूछताछ कर रही है। सम्भावना जताई जा रही है कि पुलिस जल्द पूरे मामले का पटाक्षेप करेगी।
Umaria: राहुल हत्याकांड मामले में पुलिस ने कुंए से निकाला सिर,एक दिन पहले कुए से किया था धड़ बरामद
BSNL SIM Port Online घर बैठे चंद मिनटों में बीएसएनल की सिम को करे ऐसे पोर्ट