हीरा विश्वकर्मा,कटनी।। जिले के माधव नगर थाना इलाके से एक महिला थाना प्रभारी के पति का गैर लड़कियों से इलू इलू करने का सनसनी खेत मामला सामने आया है। महिला के पति ने कर एजेंसी में कार्यरत लड़कियों से छेड़छाड़ करते हुए न सिर्फ अश्लील बातें की बल्कि लड़कियों के द्वारा पुलिस में शिकायत के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। महिला टी के पति ने पत्नी के टी होने का रौब भी झड़ते नजर आता है। लड़कियों ने जिले के पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत की है।
मामले में शिकायत में युवती ने आरोप लगाया है कि महिला टीआई का पति उस पर बार-बार दबाव बनाता है और अनुचित बातें करता है। युवती के मुताबिक, जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने गंदी-गंदी गालियां दीं और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। युवती का कहना है कि आरोपी को “इलू-इलू” का चस्का चढ़ा हुआ है और मना करने पर वह आपा खो बैठता है। यह प्रकरण सामने आने के बाद पुलिस महकमे में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताया गया कि सिहोरा खितौला के पुलिस थाना में पदस्थ महिला थाना प्रभारी अर्चना जाट का पति नरेंद्र जाट है, जो गैर लड़कियों से अभद्रता करता है। इसके पहले महिला टी कटनी जिले के बहोरीबंद थाना में पदस्थ रही है। आरोपी नरेंद्र जाट अपने पत्नी के टीआई होने का फायदा उठाकर सभी पर रौब झाड़ता है। फिलहाल एसपी ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं। अब देखना यह होगा कि जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और आगे पुलिस प्रशासन क्या कदम उठाता है।