14 राप्रसे के अफसरों को IAS अवार्ड,यहां जानिए कौन-कौन अफसर है शामिल

नई दिल्ली (संवाद)। छत्तीसगढ़ राज्य के राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों को IAS अवार्ड से नवाजा गया है। कल बुधवार को नई दिल्ली में डीपीसी की हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ बच्चन अतिरिक्त मुख्य सचिव रेनू पिल्ले और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिन मुकेश बंसल शामिल रहे हैं।
Contents
राज्य शासन के द्वारा बीते कुछ महीनो से इसे लेकर तैयारी में जुटा था। शासन के द्वारा कई वरिष्ठ राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के नाम पर चर्चा की गई इसके बाद कल 14 अफसरों के नामों पर सहमति बन सकी है। हालांकि राज्य सरकार के द्वारा डीपीसी में तीन दर्जन नाम आईएएस अवार्ड के लिए भेजा गया था जिसमे 14 अफसरों को अवार्ड किया गया है।
बताया गया कि इनमें से कुछ राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर कहीं मुकदमे तो कहीं घोटाले के आरोप है। इस कारण से कुछ नामों को हटा दिया गया। शेषनामों को विचार करने के बाद डीसी की बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 14 राज्य प्रशासनिक अफसरों को इस अवार्ड में शामिल कर लिया गया है।
14 राज्य प्रशासनिक अफसरो को आईएएस अवार्ड होने वालों में गजेंद्र ठाकुर, लीना कोशम, संतोष देवांगन, अश्विनी देवांगन, हिना नेताम, अजय अग्रवाल, रेणुका श्रीवास्तव, लोकेश चंद्राकर, तुनजा सलाम, वीरेंद्र बहादुर पंच, रीता श्रीवास्तव,आशुतोष पांडेय,प्रकाश सर्वे और सोमिल चौबे का नाम शामिल है।
Leave a comment