बेहतरीन लुक साथ मर्केट में तहलका मचा रही Honda Stylo 160 ,जाने क्या है इसके खास फीचर्स

0
49
Honda Stylo 160

बेहतरीन लुक साथ मर्केट में तहलका मचा रही Honda Stylo 160 ,जाने क्या है इसके खास फीचर्स  हमारे देश में गाड़ियों का बहुत ही प्रचलन है लेकिन आपको बता दे की इन दिनों लगातार हो रहे टेक्नोलॉजी में बदलावों से होंडा ने हाल ही में भारत में अपने नए स्कूटर Honda Stylo 160 के डिजाइन के लिए पेटेंट दायर किया है. यह गाड़ी स्टाइलो 160 इंडोनेशियाई बाजार में एक नव-रेट्रो जीवन शैली की पेशकश के रूप में तैनात है. आइये इस गाड़ी के बारे में और जानकारी को प्राप्त करते है .

बेहतरीन लुक साथ मर्केट में तहलका मचा रही Honda Stylo 160 ,जाने क्या है इसके खास फीचर्स

इस गाड़ी के फीचर्स के बारे में

स्टाइलो 160 की स्टाइलिंग इसके नियो-रेट्रो स्कूटर से मेल खाती है. मुख्य डिज़ाइन तत्वों में क्रोम एक्सेंट द्वारा दिखाई गई हेक्सागोनल हेडलाइट, गोल मिरर, सोने या गहरे रंग के फिनिश वाले अलॉय व्हील और एक स्कूप्ड-अप सीट शामिल है जो भूरे या काले रंग में हो सकती है. इसमें साफ, एंग्यूलर लाइन वाले साइड पैनल हैं. स्कूटर को इंडोनेशिया में छह रंग योजनाओं – मैट व्हाइट, मैट ब्लैक, ग्रीन, रेड, ब्लैक और बेज में पेश किया गया है.

नए वेरिएंट के साथ पेश हुआ Nothing का धाकड़ स्मार्टफोन बेस्ट कैमरा क्वालिटी दमदार बैटरी के साथ

Honda Stylo 160 गाड़ी के कुछ स्पेसिफिक बाते

स्टाइलो 160 टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक से लैस है. स्कूटर में ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) या CBS (कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम) हो सकता है. ब्रेकिंग कर्तव्यों को एबीएस वेरिएंट में दोनों सिरों पर 220 मिमी हाइड्रोलिक डिस्क द्वारा कंट्रोल किया जाता है. दूसरी ओर, सीबीएस वेरिएंट 190 मिमी फ्रंट डिस्क के साथ पीछे ड्रम ब्रेक के साथ आता है. स्कूटर का वजन 118 किलोग्राम है.

बेहतरीन लुक साथ मर्केट में तहलका मचा रही Honda Stylo 160 ,जाने क्या है इसके खास फीचर्स

क्या है इस गाड़ी की कीमत

जब भी हमारे देश में कोई व्यक्ति गाड़ी को खरीदने के बारे में सोचता है तो आपको बता दे की वह उस गाड़ी की कीमत को सबसे अफ्ले जनता है होंडा का यह नया Honda Stylo 160 Scooter भारतीय मार्केट में 1.50 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ में खरीद सकते है .

बेस्ट कैमरा क्वालिटी के साथ launch हुआ Motorola edge 50 ultra का स्मार्टफोन जाने कीमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here