Hathras Stampede: बाबा के पैर छूने के चलते मची भगदड़,120 से ज्यादा लोंगो की मौत,चारो ओर मचा हाहाकार

0
225
हाथरस (संवाद)। उत्तर प्रदेश के हाथरस में दिल दहला देने वाली घटना से पूरा देश गमगीन हो गया है यहां साकार हरि बाबा के सत्संग में मची भगदड़ से 120 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में हाहाकार मचा हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित तमाम नेताओं ने घटना पर शोक प्रकट किया है राज्य सरकार की ओर से पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है जो मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।

Hathras Stampede: बाबा के पैर छूने के चलते मची भगदड़,120 से ज्यादा लोंगो की मौत,चारो ओर मचा हाहाकार

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदरा राउ इलाके के फूलरई गांव में प्रसिद्ध सरकार हरि बाबा का सत्संग चल रहा था जहां सत्संग के बाद बाबा के पैर छूने के दौरान भीड़ में भगदड़ मच गई। भगदड़ इतनी जबरदस्त थी कि सैकड़ो लोग गिर गए और उन पर भीड़ भी चढ़ गई भगदड़ में 120 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मरने की पुष्टि हुई है। मरने वालों में महिलाओं और बच्चों की तादाद ज्यादा बताई गई है वही भगदड़ में 150 से ज्यादा लोग घायल हुए है।

Hathras Stampede: बाबा के पैर छूने के चलते मची भगदड़,120 से ज्यादा लोंगो की मौत,चारो ओर मचा हाहाकार

घटना से हाथरस जिले सहित पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजारे के मुआवजे का ऐलान किया गया है। हादसे के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख प्रकट किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हादसे पर दुख जताते हुए कल बुधवार को घटनास्थल पहुंचेंगे। इसके पहले स्थानीय नेता और सरकार में मंत्री घटना स्तर पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है। सरकार ने हादसे में प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने का ऐलान किया है।

Hathras Stampede: बाबा के पैर छूने के चलते मची भगदड़,120 से ज्यादा लोंगो की मौत,चारो ओर मचा हाहाकार

बताया गया कि सत्संग समिति के द्वारा सत्संग स्थल के लिए 80 हजार लोगों के पहुंचने की जानकारी दी गई थी, जबकि सत्संग स्थल पर लाखों की तादाद में भीड़ पहुंची थी। राज्य सरकार ने घटना की जांच के लिए सीट का गठन किया है जिसमें अलीगढ़ के कमिश्नर और एडीजी की अध्यक्षता में टीम जांच करेगी और राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। सरकार ने मामले पर दोषियों को किसी कीमत पर भी नहीं छोड़ेगी जो भी दोषी सामने आएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hathras Stampede: बाबा के पैर छूने के चलते मची भगदड़,120 से ज्यादा लोंगो की मौत,चारो ओर मचा हाहाकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here