Gwalior News: बोर्ड लगा था कैफे का,चल रहा सेक्स रैकेट,कई कैफे में पुलिस कार्यवाही से मचा हड़कंप

ग्वालियर (संवाद)। प्रेमी प्रेमिका के लिए मनाया जाने वाला डे यानी वैलेंटाइनडे के ठीक 2 दिन पहले ग्वालियर में चल रहे कैफे में आपत्तिजनक घटना सामने आई है जिसमें यह कहा जाए की कैफे की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित किए जाने का मामला आया है। पुलिस के द्वारा कई कैफे में छापामार कार्रवाई की है जहां से कैफे के अंदर छोटे-छोटे केबिन कमरे और आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।
देशभर में वर्तमान समय में ज्यादातर कैफे में प्रेमी और प्रेमिका जोड़े बैठे दिखाई देते हैं कैफे में जाकर जंक फूड नूडल्स और काफी सिगरेट पीने का अड्डा माना जाता है लेकिन इसकी आड़ में सेक्स रैकेट जैसे कई अनैतिक काम किया जाना उचित नहीं है। यह भी जानकारी मिली है कि कुछ इस टाइप की कैफे दुकाने कॉलेज के आसपास ही खोले जाते हैं जहां कॉलेज में पढ़ने वाले लड़के लड़कियां एक साथ आकर बैठते हैं। सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि कैफे में बाहर से लड़कियां भी बुलाई जाती हैं और कैफे में आने वाले कस्टमर को लड़कियां उपलब्ध कराई जाती हैं।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कुछ इसी तरीके की घटना सामने आई है जहां पुलिस को काफी समय से संचालित कैफे में अनैतिक कार्यों की जानकारी मिल रही थी सूचना के आधार पर पुलिस ने जब ग्वालियर शहर की ज्यादातर कॉलेजों के आसपास खोले गए कैफे में छापामार कार्रवाई की तब असलियत सामने आ गई। पुलिस के मुताबिक संचालित कैफे में उसके अंदर केबिन नुमा कमरे बने हैं और उन कमरों में आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है मतलब साफ है की इन संचालित कैफे में आने वाले लड़के लड़कियां या प्रेमी प्रेमिका अनैतिक कार्यों में संलिप्त होते हैं।
पुलिस ने कॉलेज के आसपास संचालित आधा दर्जन कैफे में छापामार कार्रवाई की है जहां से पुलिस को आपत्तिजनक सामान के साथ कई ऐसी चीज मिली है जिससे प्रतीत होता है कि कैफे में अनैतिक कार्य कराए जा रहे हैं पुलिस ने कैसे संचालक को पुलिस थाने में उपस्थित होकर इस संबंध में जानकारी देने की बात कही है पुलिस जांच के बाद फिर दर्ज की जाएगी।
Leave a comment