शहडोल (संवाद)। शहडोल जिले के पुलिस विभाग में पदस्थ एक पुलिस कर्मी के खुद की पत्नी की हत्या करने का सनसनी खेत मामला सामने आया है। पुलिस कर्मी को ग्वालियर में रह रही पत्नी के चरित्र पर संदेह रहा है। उसे शक था कि उसकी पत्नी किसी दूसरे व्यक्ति से मोबाइल में बात करती है और मेल मुलाकात करती है। इसी के चलते पुलिसकर्मी ने पहले अपने पत्नी के साथ जमकर मारपीट की बाद में उसने गुस्से से पत्नी के मुंह को तकिए से दावा कर गला घोट दिया। इतना ही नहीं अपना जुर्म छुपाने आनन-फानन में चोरी छुपे पत्नी का अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन मामले से उसी के बच्चों ने पूरा राज खोल दिया।
Gwalior: चरित्र संदेह में पुलिसकर्मी ने अपने ही पत्नी का किया मर्डर,करतूत छिपाने कर दिया अंतिम संस्कार, बच्चों ने खोला मौत का राज
दरअसल यह पूरा मामला ग्वालियर जिले के बहोड़ापुर थाना इलाके के आनंद नगर का बताया गया है। जहां शहडोल जिले के पुलिस विभाग में पदस्थ पुलिसकर्मी रामहरि गुर्जर अपनी पत्नी गायत्री गुर्जर के ऊपर चरित्र संदेह को लेकर शंका का करता था उसे शक रहा है कि उसकी पत्नी जो ग्वालियर के आनंद नगर में अपने बच्चों के साथ रहती है वह किसी गैर मर्द से मोबाइल पर बात करती है और मेल मुलाकात करती है इसी के चलते पुलिसकर्मी राम हरि ने पहले अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की बाद में गुस्से में आकर पत्नी का मुंह तकिए से दबाकर गला घोट कर उसकी हत्या कर दी।
Gwalior: चरित्र संदेह में पुलिसकर्मी ने अपने ही पत्नी का किया मर्डर,करतूत छिपाने कर दिया अंतिम संस्कार, बच्चों ने खोला मौत का राज
हत्या के बाद पुलिसकर्मी राम हरि गुर्जर अपना जुर्म छिपाने के लिए पत्नी के शव को ट्रैक्टर में लादकर जिला भिंड के पुश्तैनी गांव ले गया जहां परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उसने अपने पत्नी गायत्री का अंतिम संस्कार कर दिया बताया गया कि उसके द्वारा यह बात गायत्री के मायके वालों से भी छिपाई थी। लेकिन कुछ देर बाद पत्नी गायत्री के मां के बालों को मामले की जानकारी लग गई इसके बाद मायके वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
Gwalior: चरित्र संदेह में पुलिसकर्मी ने अपने ही पत्नी का किया मर्डर,करतूत छिपाने कर दिया अंतिम संस्कार, बच्चों ने खोला मौत का राज
school जाने वाले बच्चो के लिए launch हुई Hero Lectro H8 की इलेक्ट्रिक साइकिल 40 km माइलेज के साथ
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को जांच में लेते हुए परिवार के अन्य सदस्यों सहित पुलिस कर्मी राम हरि गुर्जर से भी पूछताछ की लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया बल्कि इसे सामान्य मौत बताया लेकिन गायत्री के बच्चों ने पुलिस के सामने पूरा राज खोल दिया मृतक गायत्री के बच्चों ने पुलिस को बताया कि हमारे पापा ही मम्मी के हत्यारे हैं पापा ने ही मम्मी के साथ मारपीट की और गुस्से में आकर उनका गला दबा दिया।
Gwalior: चरित्र संदेह में पुलिसकर्मी ने अपने ही पत्नी का किया मर्डर,करतूत छिपाने कर दिया अंतिम संस्कार, बच्चों ने खोला मौत का राज
पूरा मामला बच्चों के द्वारा पुलिस के सामने खोलने के बाद मौका पाते ही पुलिस कर्मी राम हरि गुर्जर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बच्चों के बयान के आधार पर राम हरि गुर्जर के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मामले को विवेचना में लिया है वहीं पुलिस के द्वारा मामले के आरोपी पुलिसकर्मी राम हरि की तलाश में भी जुट गई है।