Gwalior: कार में मामूली स्क्रैच लगने के कारण युवक और युवती ने मिलकर कमिश्नर साहब की कर दी पिटाई,पुलिस में मामला दर्ज

0
1152
ग्वालियर (संवाद)। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें कमिश्नर की गाड़ी और एक अन्य कार में मामूली टक्कर होने की वजह से आए स्क्रैच के चलते कार सवार युवक और युवती ने ना सिर्फ कमिश्नर से विवाद किया, बल्कि उनकी पिटाई करने का भी मामला सामने आया है। इस दौरान बीच बचाओ में आए अन्य लोगों से भी युवक युवती ने विवाद किया और उनके साथ भी मारपीट की है।

Gwalior: कार में मामूली स्क्रैच लगने के कारण युवक और युवती ने मिलकर कमिश्नर साहब की कर दी पिटाई,पुलिस में मामला दर्ज

मिली जानकारी के मुताबिक ग्वालियर में भू अभिलेख विभाग के संयुक्त कमिश्नर अखिलेश जैन से शनिवार की रात ताजिया इलाके में यह घटना घटित हुई है। मामले की वजह संयुक्त कमिश्नर की स्कॉर्पियो गाड़ी से युवक की कार में मामूली स्क्रैच या डैमेज होने की मुख्य वजह है। बताया गया कि कमिश्नर के द्वारा स्कॉर्पियो को बैक करते समय पीछे से आ रही कार की टक्कर हो गई। संयुक्त कमिश्नर के द्वारा कार में सवार युवक और युवती से माफी भी मांग ली गई। लेकिन युवक और उसकी महिला मित्र ने कार के डैमेज होने को बोलते हुए उनसे पैसे की मांग करने लगे।

Gwalior: कार में मामूली स्क्रैच लगने के कारण युवक और युवती ने मिलकर कमिश्नर साहब की कर दी पिटाई,पुलिस में मामला दर्ज

इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर विवाद होने लगा। लेकिन कर सवाद युवक और उसके महिला मित्र किसी भी बात को मानने को तैयार नहीं थे उनके द्वारा संयुक्त कैरेक्टर से लगातार विवाद किया जा रहा था और इसी विवाद में कर सवार युवक और उसकी महिला मित्र ने संयुक्त कमिश्नर को गाली गलौज करते हुए हाथापाई भी कर दी इस बीच अन्य लोगों के द्वारा मामले में बीच बचाव किया गया लेकिन उनके साथ भी युवक और युवती गाली गलौज कर मारपीट की है।

Gwalior: कार में मामूली स्क्रैच लगने के कारण युवक और युवती ने मिलकर कमिश्नर साहब की कर दी पिटाई,पुलिस में मामला दर्ज

मौके पर संयुक्त कमिश्नर से विवाद और मारपीट की खबर स्थानीय पुलिस को लगी और जब पुलिस मौके पर पहुंची तब कार सवार युवक और युवती भाग निकले। घटना में मारपीट से हल्की-फुल्की चौपाई लोगों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Gwalior: कार में मामूली स्क्रैच लगने के कारण युवक और युवती ने मिलकर कमिश्नर साहब की कर दी पिटाई,पुलिस में मामला दर्ज

MP News: न्यायमूर्ति सत्येंद्र सिंह बने MP के नए लोकायुक्त मध्यप्रदेश,मप्र शासन ने जारी की अधिसूचना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here