Guna News: बस हादसे में 14 लोंगो के जिंदा जलने की खबर,मरने वालों की DNA जांच से की जाएगी पहचान,मामले की 4 सदस्सीय टीम करेगी जांच

0
492
Guna (संवाद)। मध्य प्रदेश के गुना में बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में बस में सवार 14 लोगों के जिंदा जल जाने की खबर है। भीषण आग में लोग इस कदर जुलूस कर मर्द हुई है जिनकी पहचान भी कर पाना मुश्किल है जिस कारण अब DNA जांच के बाद ही मृतकों की पहचान की जाएगी। हादसे के बाद अस्पताल पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मोर्चा संभालते हुए मामले की जांच के लिए चार सदस्य टीम का गठन किया है। जो पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। घटना से आहट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है।

Guna News: बस हादसे में 14 लोंगो के जिंदा जलने की खबर,मरने वालों की DNA जांच से की जाएगी पहचान, मामले की 4 सदस्सीय टीम करेगी जांच

दरअसल मध्य प्रदेश के गुना में बुधवार के दिन रात एक सवारी बस गुना-आरोन रोड पर एक डम्फर से जा टकराई, इसके बाद बस में अचानक आग भड़क गई और देखते ही देखते आज इतनी भयावे हो गई की बस में सवार 14 लोग इसकी चपेट में आ गए जिसमें 13 लोग आग से जिंदा जल गए। वही 14 लोग आज से जुलूस कर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को गुना के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।

Guna News: बस हादसे में 14 लोंगो के जिंदा जलने की खबर,मरने वालों की DNA जांच से की जाएगी पहचान, मामले की 4 सदस्सीय टीम करेगी जांच

घटना के बाद जिला चिकित्सालय में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी पहुंचे हुए हैं, जहां उन्होंने घायलों का हाल जाना है। इसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। 400 सदस्य टीम में एसडीएम समेत परिवहन विभाग के अधिकारी शामिल है। चार सदस्य टीम पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौपेगी।

Guna News: बस हादसे में 14 लोंगो के जिंदा जलने की खबर,मरने वालों की DNA जांच से की जाएगी पहचान, मामले की 4 सदस्सीय टीम करेगी जांच

बताया गया कि हादसे वाली 32 सीटर बस 35 से ज्यादा लोग सवार थे, जानकारियां भी मिली है कि बस में ज्वलनशील पदार्थ भी रखा हुआ था और यही एक प्रमुख कारण है जिससे बस में आग लगते ही ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आज बड़ी तेजी से भड़क गई बस में 13 लोगों को जिंदा जलने के बाद उनकी पहचान कर पाना मुश्किल है DNA जांच के आधार पर उनकी पहचान की जाएगी।

Guna News: बस हादसे में 14 लोंगो के जिंदा जलने की खबर,मरने वालों की DNA जांच से की जाएगी पहचान, मामले की 4 सदस्सीय टीम करेगी जांच

इस हृदय विदारक घटना के बाद पूरा प्रदेश सहमा हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है वही उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में साहस प्रदान करने की कामना की है। प्रधानमंत्री ऑफिस की ओर से X पर लिखा गया कि घटना में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से की है।

Guna News: बस हादसे में 14 लोंगो के जिंदा जलने की खबर,मरने वालों की DNA जांच से की जाएगी पहचान, मामले की 4 सदस्सीय टीम करेगी जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here