Umaria: आर. सी. स्कूल उमरिया में हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह

0
153
उमरिया (संवाद)। आर. सी. हायर सेकेण्डरी स्कूल उमरिया में आज दिनांक 02 अगस्त 2024 को छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया जी की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती पूजन व वंदन के साथ हुई। इसमें नवनिर्वाचित सदस्य छात्रों को उनके पद और गोपनियता की शपथ दिलाते हुए दायित्व सौंपे गए।

Umaria: आर. सी. स्कूल उमरिया में हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह

विद्यालय के विभिन्न सदन – आस्था, संस्कार, श्रध्दा एवं विश्वास हाऊस के पदाधिकारियों की घोषणा की गयी, आस्था हाऊस के हाऊस मास्टर श्री राकेश कुम्हार, हाऊस कैप्टन अक्षत पटेल और अलीना खान, कल्चरल इन्चार्ज शिवम पाण्डेय और तनुश्री गुप्ता, डिसीप्लीन इन्चार्ज अभय प्रताप सिंह और सिमरन छतवानी, स्पोर्ट्स इन्चार्ज अनुपम द्विवेदी और अंकिता सिंह ने प्रभार लिया वहीं संस्कार हाऊस की हाऊस मास्टर सुश्री राबिस्ता साहिन, हाऊस कैप्टन आशीष सोनी और अदिति द्विवेदी, कल्चरल इन्चार्ज कृष्णा खण्डेलवाल और मौली दुबे, डिसीप्लीन इन्चार्ज राजकिशोर कुशवाहा और भूमिका चौधरी स्पोर्ट्स इन्चार्ज आयुष्मान मिश्रा और मान्डवी तिवारी चयनित हुए।

Umaria: आर. सी. स्कूल उमरिया में हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह

श्रद्धा हाऊस की हाउस मास्टर श्रीमति भारती मिश्रा, हाऊस कैप्टन ओम खण्डेलवाल और नूर फातिमा, कल्चरल इन्चार्ज करन भावनानी और कात्यानी श्रीवास्तव डिसीप्लीन इन्चार्ज सूयश खरे और प्रथा गौतम, स्पोर्ट्स इन्चार्ज रूद्र पटेल और सपना बैगा चयनित हुए। विश्वास हाउस के हाउस मास्टर श्री हेमन्त शुक्ला, हाऊस कैप्टन अक्षय पटेल और राशी वाधवानी, कल्चरल इन्चार्ज आयूष सिंह और अर्पिता गुप्ता डिसीप्लीन इन्चार्ज सचिन सिंह और अंशिका सिंह भदौरिया, स्पोर्ट्स इन्चार्ज विकास सिंह परिहार और अरिक्ता तिवारी का चयन हुआ।

Umaria: आर. सी. स्कूल उमरिया में हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह

इसके पश्चात् विद्यालय के हेड बॉय मनीष नामदेव एवं हेड गर्ल संजना पाण्डेय का नाम उद्घोषित किया गया व सभी कक्षाओं के कक्षा प्रमुख बनाए गए। तथा खेल विभाग से सुश्री शैली शुक्ला व उज्जवल शुक्ला अनुशासन विभाग में सुश्री शैली शुक्ला साथ ही सांस्कृतिक विभाग में श्रीमति रूपा दास व श्री विष्णु द्विवेदी को प्रभार सौंपा गया।

Umaria: आर. सी. स्कूल उमरिया में हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह

कार्यक्रम के अंत में हेड गर्ल एवं हेड बॉय के द्वारा चयनित प्रतिनिधियों को अनुशासन तथा शिष्टाचार के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देते हुए पदाधिकारियों को विद्यालय की गरिमा बनाए रखने तथा अनुशासित रह कर अपना गुरूजनों स्कूल और माता-पिता का नाम ऊँचा बनाये रखने की प्रेरणा प्रदान की। अंत में विद्यालय के खेल विभाग के द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी।

Umaria: आर. सी. स्कूल उमरिया में हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह

सॉलिड फीचर्स के साथ launch हुई Mahindra Scorpio classic की धाकड़ कार बेहतरीन माइलेज में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here