उमरिया। जिले के शीर्षस्थ शिक्षण संस्थान आर.सी. स्कूल में नवरात्र एवं दशहरा पर्व के अंतर्गत धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्राथमिक विभाग की नन्हीं छात्राओं ने मां जगत जननी दुर्गा के नौ जीवंत स्वरूपों का मंचन कर कार्यक्रम को आध्यात्मिक रंग प्रदान किया। विद्यालय परिवार में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने मां दुर्गा की आरती एवं पूजा-अर्चना बड़े ही भक्ति भाव से की।
इसके अतिरिक्त, प्राथमिक विभाग के बच्चों द्वारा भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान जी सहित राम दरबार की जीवंत झांकी प्रस्तुत की गई। साथ ही भगवान शिव-पार्वती, कार्तिकेय, श्रीगणेश एवं कालभैरव के मनोरम स्वरूपों ने उपस्थित भक्तजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विद्यालय प्रबंधन ने समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।